advertisement
मोदी सरकार ने अपने आखिरी बजट में महिलाओं के लिए भी कुछ ऐलान किए हैं. अपने अंतरिम बजट में पीयूष गोयल ने ऐलान किया कि उज्जवला योजना के तहत 8 करोड़ गैस कनेक्शन दिए जाएंगे. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए मातृवंदना योजना लागू की गई.
अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि स्वच्छ खाना पकाने के लिए रसोई ईंधन उपलब्ध कराने में इतनी प्रगति के साथ, वर्तमान सरकार अपने वर्तमान कार्यकाल में 8 करोड़ गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन मुफ्त प्रदान करने की उज्जवला योजना के लक्ष्य को पूरा करने की ओर अच्छी तरह से बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें-
बजट 2019 : वित्त मंत्री के भाषण की 10 बड़ी बातें
हालांकि चुनावी साल होने की वजह से महिलाओं को मोदी सरकार के इस आखिरी बजट से काफी उम्मीदें थीं. मोदी सरकार ने 2018 के बजट में महिलाओं पर खास फोकस रखा था, लेकिन इस बजट से महिलाओं को कुछ ज्यादा नहीं मिला.
मोदी सरकार के इस बजट में गरीब, किसान मजदूर और मिडिल क्लास सबको खुश करने की कोशिश की गई है. इस बजट में हर तबके के लिए कुछ ना कुछ ऐलान किया गया है. सबसे बड़ा ऐलान मिडिल क्लास के लिए किया गया है. सरकार ने टैक्स फ्री इनकम के स्लैब को 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है. यानी कि अब 5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर कोई टैक्स नहीं भरना होगा.
ये भी पढ़ें-
बजट 2019: मिडिल क्लास को तोहफा, 5 लाख तक के इनकम पर टैक्स में छूट
मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में किसानों को सालाना एक नगद राशि देने की घोषणा की है. कार्यकारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि उनकी सरकार 2 हेक्टेयर तक खेत वाले हर किसान परिवार को सालाना 6000 रुपये की मदद देगी.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)