ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट 2019: चुनाव से पहले किसानों के लिए बड़ी घोषणा 

12 करोड़ किसान परिवारों को फायदे का दावा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में किसानों को सालाना एक नगद राशि देने की घोषणा की है. कार्यकारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि उनकी सरकार 2 हेक्टेयर तक खेत वाले हर किसान परिवार को सालाना 6000 रुपये की मदद देगी. यह रकम 2-2 हजार रुपये की 3 तीन किस्तों में सीधे किसानों के खाते में जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक, करीब 12 करोड़ किसान परिवारों को इस इनकम ट्रांसफर का फायदा मिलेगा. यह योजना 1 दिसंबर 2018 से लागू मानी जाएगी. इस कार्यक्रम में सरकार के ऊपर 75,000 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा. इनमें से 20,000 करोड़ रुपये इसी वित्तीय साल में दे दिए जाएंगे.

किसानों को लेकर ये बोले कार्यकारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल

  • किसानों की आय दोगुनी करने के लिए इतिहास में पहली बार 22 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागत से 50 परसेंट ज्यादा करने का फैसला
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को मंजूर किया गया. इस योजना में छोटे किसानों को (2 हेक्टेयर तक जमीन) वालों को सीधे बैंक अकाउंट में 6000 रुपए सालाना दिए जाएंगे
  • किसानों को सस्ते कर्ज के लिए ब्याज की राशि को बढ़ाया गया
  • 11.68 लाख करोड़ रुपए किसानों को फसली कर्ज दिया गया
  • प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे किसानों को ब्याज दर में 2 परसेंट की छूट मिलेगी. समय पर कर्ज चुकाने पर 3 परसेंट अतिरिक्त छूट मिलेगी
  • किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ मछली पालन में भी दिया जाएगा. ब्याज दर में 2 परसेंट छूट दी जाएगी और सही वक्त पर कर्ज चुकाने वालों को 3 परसेंट एक्स्ट्रा छूट मिलेगा
  • 1.4 करोड़ मछुआरों के लिए अलग से फिशरीज डिपार्टमेंट बनाया जाएगा
  • राष्ट्रीय कामधेनु आयोग बनाया जाएगा, जो गायों के लिए काम करेगा

बता दें कि मोदी सरकार ने अरुण जेटली की अनुपस्थिति में पीयूष गोयल को कार्यकारी वित्त मंत्री बनाया है. जेटली पिछले कुछ समय से अपने इलाज के लिए अमेरिका में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट पर किसान नेता ने कही यह बात

जय किसान आंदोलन के संयोजक अविक साहा ने क्विंट के साथ खास बातचीत में कहा कि 'मोदी सरकार के इस बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं है'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×