advertisement
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आम बजट (Budget 2023) पेश किया. बजट पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ आ गई है. लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कोई बजट से खुश है, तो किसी को ये पसंद नहीं आ रहा है.
बता दें कि 3 लाख रुपये से 6 लाख रुपये तक की कुल आय पर 5 प्रतिशत टैक्स लगेगा, 6 लाख रुपये से 9 लाख रुपये तक की आय पर 10 प्रतिशत टैक्स लगेगा, 9 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच की आय पर 15 प्रतिशत होगा.
सरकार ने सिगरेट के दामों में 16 फीसदी की बढोतरी कर दी है, जिसको लेकर भी तमाम मीम्म शेयर किए जाए रहे हैं.
सिगरेट के दाम बढ़ने पर लोगों का गम सोशल मीडिया पर साफ दिख रहा है.
वित्त मंत्री ने पैन कार्ड को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है अब पैन कार्ड पहचान पत्र के तौर पर पूरे देश में मान्य होगा. इसको लेकर भी लोग सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)