Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Adani Wilmar IPO: अडानी ग्रुप की कंपनी, जानिए कीमत, एनालिस्ट्स की राय, सभी बातें

Adani Wilmar IPO: अडानी ग्रुप की कंपनी, जानिए कीमत, एनालिस्ट्स की राय, सभी बातें

Adani Wilmar IPO: कंपनी अपने आईपीओ से ₹3600 करोड़ जुटाने को देख रही है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Adani Wilmar IPO</p></div>
i

Adani Wilmar IPO

(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

Adani Wilmar IPO: अडानी विल्मर के शेयर्स मंगलवार 8 फरवरी को शेयर बाजार पर लिस्ट हो गए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले 4% डिस्काउंट यानी ₹221 पर लिस्ट हुए.

अडानी विल्मर आईपीओ की कीमत

Adani Wilmar IPO Price: आईपीओ में प्राइस बैंड ₹218-230 प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशक कम से कम 65 शेयर (1 बिड लॉट) के लिए बोली लगा सकते हैं. अपर प्राइस बैंड से देखें तो इस आईपीओ में निवेश करने के लिए आपको मिनिमम ₹14,950 का खर्च करना परेगा.

GMP: ग्रे मार्केट में कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ₹45 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी के शेयर्स 8 फरवरी को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं.

लगभग हर घर में इस्तेमाल होता है कंपनी का प्रोडक्ट-

अडानी विल्मर एक जॉइंट वेंचर कंपनी है जिसमें अदानी समूह और सिंगापुर के विल्मर समूह की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कंपनी फॉर्च्यून (Fortune) ब्रांड के तहत खाना पकाने के तेल बेचती है. खाना पकाने के तेल के अलावा, कंपनी चावल, गेहूं का आटा और चीनी जैसे फूड प्रोडक्ट्स में डील करती है. खाद्य उत्पाद के अलावा कंपनी साबुन, सैनिटाइजर और हैंडवाश भी बेचती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कंपनी IPO से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर पर, अपने ऋण को चुकाने और रणनीतिक अधिग्रहण और निवेश के लिए करेगी.

इस IPO में बन सकता है अच्छा पैसा

ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन ने कंपनी के आईपीओ पर सब्सक्राइब रेटिंग देते हुए जारी करते हुए अपने एक नोट में कहा कि, "अडानी विल्मर के पास मजबूत ब्रांड रिकॉल, व्यापक डिस्ट्रीब्यूशन, बेहतर वित्तीय ट्रैक रिकॉर्ड और अच्छा रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) है. इन सभी सकारात्मक कारकों को ध्यान में रखते हुए, हमारा मानना ​​है कि कंपनी आईपीओ में सही वैल्यूएशन की मांग रही है. इसलिए, हम इस IPO पर 'सब्सक्राइब' रेटिंग देते हैं."

चॉइस ब्रोकिंग के एक एनालिस्ट ने कंपनी के वैल्यूएशन को सही ठहराया. उन्होंने कहा कि इसी सेक्टर की दूसरी कंपनियों की तुलना में अदानी विल्मर के शेयर पब्लिक इश्यू में डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. उन्होंने भी कंपनी के इश्यू के लिए सब्सक्राइब रेटिंग दी है.

स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने वाली यह अदानी ग्रुप की सातवीं कंपनी होगी. अडानी ग्रुप की छह कंपनियां; अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पावर, अडानी टोटल गैस और अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन पहले से ही मार्केट पर लिस्टेड है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jan 2022,09:18 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT