Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंडिगो का सफर महंगा,यात्रियों पर लगेगा 400 रुपये तक फ्यूल सरचार्ज

इंडिगो का सफर महंगा,यात्रियों पर लगेगा 400 रुपये तक फ्यूल सरचार्ज

विमान ईंधन की कीमतों में इजाफे के बाद इंडिगो ने सरचार्ज लगाने का फैसला किया 

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
इंडिगो ने विमान ईंधन की कीमतों के मद्देनजर यात्रियों पर सरचार्ज लगाने का फैसला किया है
i
इंडिगो ने विमान ईंधन की कीमतों के मद्देनजर यात्रियों पर सरचार्ज लगाने का फैसला किया है
(फोटोः IANS)

advertisement

देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो ने विमान ईंधन के दाम में इजाफे के बाद घरेलू रूटों पर प्रति पैसेंजर 400 रुपये तक का सरचार्ज लगा दिया है.विमान ईंधन में हाल की बढ़ोतरी का बोझ पैंसेजरों पर डालने वाली इंडिगो पहली घरेलू एयरलाइंस है. एयरलाइंस ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा है कि एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में बढ़ोतरी फ्यूल सरचार्ज दोबारा शुरू करने का फैसला किया गया है.

इंडिगो एयरलाइंस के फैसले के मुताबिक

1000 किलोमीटर से कम दूरी के रूटों हर टिकट पर 200 रुपये और इससे ज्यादा लंबे रूटों पर 400 रुपये का सरचार्ज लगाया गया

एयरलाइंस कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह मामूली बढ़ोतरी है. इससे विमान यात्रियों पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा और न ही विमान यात्रियों की संख्या में गिरावट आएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्यों लगाया सरचार्ज

दरअसल एयरलाइंस के ऑपरेशन कॉस्ट में 40 फीसदी हिस्सेदारी विमान ईंधन की लागत की होती है. ऑपरेशन कॉस्ट में सबसे ज्यादा इसी की हिस्सेदारी है. इसके अलावा रुपये में आई गिरावट की वजह से भी एयरलाइंस पर दबाव बढ़ा है. एयरलाइंस ने कहा है कि वह तेल कीमतों के मद्देनजर सरचार्ज पर नजर रखेगी. अगर तेल की कीमतों में गिरावट आएगी तो सरचार्ज वापस लिया जा सकता है.

इंडिगो के चीफ कॉमर्शियल अफसर संजय कुमार ने कहा कि इस महीने पिछले साल के मई की तुलना में इस महीने एटीएफ की कीमत में 25 फीसदी इजाफा हो चुका है. इसलिए एयरलाइंस को बढ़ी कीमतों को यात्रियों से साझा करने पर मजबूर होना पड़ा.

उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक के दौरान महंगाई की तुलना में हवाई यात्रा के किरायों में 50 फीसदी की कमी आई है. हमें उम्मीद है कि फ्यूल सरचार्ज की वजह से यात्रियों पर ज्यादा बोझ नहीं बढ़ेगा. इंडिगो एयरलाइंस के विमानों में हर दिन डेढ़ लाख यात्री सफर करते हैं. उम्मीद है उनका समर्थन मिलता रहेगा.

ये भी पढ़ें- इंडिगो, जेट और अब टाटा ने कहा बाय बाय, एयर इंडिया को कौन खरीदेगा?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 May 2018,10:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT