advertisement
प्रसिद्ध इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की एयरलाइन अकासा एयर (Akasa Air) ने 16 नवंबर को 72 बोइंग (Boeing) 737 मैक्स जेट विमानों का ऑर्डर दिया है. इसके लिए एयरलाइन को लगभग 9 बिलियन डॉलर का भुगतान करना होगा.
राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन और बोइंग के बीच यह डील हवाई सुरक्षा नियामक द्वारा देश की एयरलाइनों को मैक्स जेट उड़ाने की अनुमति देने के महीनों के बाद सामने आई है.
यही कारण है कि ये डील अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग को दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक माने जाने वाले भारत में खोई हुई जमीन वापस पाने में मदद कर सकता है.
अकासा एयर के इस ऑर्डर में दो प्रकार के हवाई जहाज शामिल हैं- 737-8 और उच्च क्षमता वाली 737-8-200. इसकी जानकारी दोनों कंपनियों ने दी है.
मालूम हो कि न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सितंबर में बताया कि बोइंग अकासा से लगभग 70 से 100 किफायती 737 मैक्स जेट विमानों के लिए एक ऑर्डर कॉन्ट्रैक्ट जीतने के करीब था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)