Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन Akasa Air ने दिया 72 बोइंग 737 मैक्स जेट का ऑर्डर

राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन Akasa Air ने दिया 72 बोइंग 737 मैक्स जेट का ऑर्डर

Akasa Air को इसके लिए एयरलाइन को लगभग 9 बिलियन डॉलर का भुगतान करना होगा

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Rakesh Jhunjhunwala के एयरलाइन Akasa Air ने दिया 72 बोइंग 737 मैक्स जेट का ऑर्डर</p></div>
i

Rakesh Jhunjhunwala के एयरलाइन Akasa Air ने दिया 72 बोइंग 737 मैक्स जेट का ऑर्डर

(फोटो: IANS)

advertisement

प्रसिद्ध इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की एयरलाइन अकासा एयर (Akasa Air) ने 16 नवंबर को 72 बोइंग (Boeing) 737 मैक्स जेट विमानों का ऑर्डर दिया है. इसके लिए एयरलाइन को लगभग 9 बिलियन डॉलर का भुगतान करना होगा.

राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन और बोइंग के बीच यह डील हवाई सुरक्षा नियामक द्वारा देश की एयरलाइनों को मैक्स जेट उड़ाने की अनुमति देने के महीनों के बाद सामने आई है.

गौरतलब है कि पांच महीने में अंदर मैक्स जेट के दो घातक दुर्घटनाओं में 346 लोग मारे गए थे. इसके बाद भारतीय हवाई सुरक्षा नियामक ने लगभग ढाई साल तक इसे भारत में अनुमति नहीं दी.

यही कारण है कि ये डील अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग को दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक माने जाने वाले भारत में खोई हुई जमीन वापस पाने में मदद कर सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऑर्डर में दो प्रकार के हवाई जहाज शामिल

अकासा एयर के इस ऑर्डर में दो प्रकार के हवाई जहाज शामिल हैं- 737-8 और उच्च क्षमता वाली 737-8-200. इसकी जानकारी दोनों कंपनियों ने दी है.

मालूम हो कि न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सितंबर में बताया कि बोइंग अकासा से लगभग 70 से 100 किफायती 737 मैक्स जेट विमानों के लिए एक ऑर्डर कॉन्ट्रैक्ट जीतने के करीब था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT