ADVERTISEMENTREMOVE AD

राकेश झुनझुनवाला को दिवाली पर 1 घंटे में 5 स्टॉक्स से हुआ ₹101 करोड़ का फायदा

जानिए किन 5 पोर्टफोलियो शेयर ने Rakesh Jhunjhunwala को मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में 101 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्टॉक मार्केट में बिग बुल के नाम से मशहूर इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने इस साल के मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में अपने पांच पोर्टफोलियो शेयरों से 101 करोड़ रुपये की कमाई की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गौरतलब है कि दिवाली पर शेयर मार्केट बंद रहता है लेकिन हर दिवाली की शाम शेयर खरीदने-बेचने के लिए 1 घंटे शेयर मार्केट खुलता है जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन कहते हैं.

ये रहे वो 5 पोर्टफोलियो शेयर जिन्होंने राकेश झुनझुनवाला को 1 घंटे के मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में 101 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दिया है:

इंडियन होटल्स

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में इंडियन होटल्स सबसे ज्यादा प्रॉफिट देने वाले शेयर्स में से एक था, जिसने इस एक घंटे के कारोबारी सेशन में 5.95% की मजबूत बढ़त हासिल की.

मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन के दौरान इंडियन होटल का शेयर मूल्य 5.95% बढ़कर 215.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. बिग बुल के पोर्टफोलियो में इंडियन होटल्स के शेयरों का मूल्य दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन से पहले 507.70 करोड़ रुपये था लेकिन इस 1 घंटे में इसकी कीमत 31.13 करोड़ रुपये बढ़कर 538.84 करोड़ रुपये हो गई.

0

टाटा मोटर्स

भारतीय होटलों के साथ टाटा समूह के- टाटा मोटर्स- ने भी इस दिवाली इस अरबपति निवेशक के पोर्टफोलियो में चमक बिखेरी. टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत इस एक घंटे में 1% की बढ़त के साथ 490.05 रुपये पर बंद हुई.

गौरतलब है कि राकेश झुनझुनवाला के पास टाटा मोटर्स के 3.67 करोड़ शेयर हैं. बिग बुल के पोर्टफोलियो में टाटा मोटर्स के शेयरों का मूल्य दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन से पहले 1,783 करोड़ रुपये था. इस एक घंटे के दौरान यह 17.82 करोड़ रुपये बढ़कर लगभग 1,800 करोड़ रुपये हो गया.

क्रिसिल

मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन के दौरान रेटिंग और रिसर्च एजेंसी क्रिसिल के शेयर की कीमत में 2% की बढ़ोतरी हुए. मालूम हो कि राकेश झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 39.75 इक्विटी शेयर हैं. दिवाली से एक दिन पहले उनके पोर्टफोलियो में इस स्टॉक का मूल्य 1,123 करोड़ था जो 1 घंटे के इस ट्रेडिंग सेशन के बाद बढ़कर 1,144 करोड़ हो गया. यानी इस बिग बुल को 21.72 करोड़ रुपये का लाभ हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एस्कॉर्ट्स

इस दौरान एस्कॉर्ट्स के शेयर से राकेश झुनझुनवाला को 18.11 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ. मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन के दौरान इस शेयर की कीमत 2% बढ़ी और बिग बुल के पोर्टफोलियो में इस स्टॉक का मूल्य एक घंटे में 960 करोड़ रुपये से बढ़कर 978 करोड़ रुपये हो गया.

डेल्टा कॉर्प

राकेश झुनझुनवाला ने गेमिंग और हॉस्पिटैलिटी कंपनी डेल्टा कॉर्प से भी 12.6 करोड़ रुपये कमाए. मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन के दौरान इस शेयर की कीमत में 3.3% का उछाल आया और एक घंटे के कारोबार में स्टॉक का मूल्य 550.80 करोड़ रुपये से बढ़कर 563.40 करोड़ रुपये हो गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×