advertisement
देश में कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के बीच अक्षय तृतीया का पर्व 26 अप्रैल को मनाया जाएगा. अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी करने की मान्यता है.लेकिन इस बार अक्षय तृतीया पर कोरोना वायरस और लॉकडाउन का असर पड़ सकता है.
इस वजह से बाजार में काफी मायूसी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी पिछले साल की तुलना में 92 से 95 फीसदी तक कम हो सकती है. यानी कि मात्र 5-10 फीसदी ही खरीदारी होगी.
सर्राफा बाजार में अक्षय तृतीया के समय काफी तेजी होती है और ज्वेलर्स इसकी तैयारी में काफी पहले से लगे होते हैं. लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से एक महीने से अधिक लॉकडाउन है और सारे काम ठप पड़े हैं. ऐसे में न तो बाजार में डिमांड है और न ही प्रोडक्ट.
दिल्ली के एंजल ब्रोकिंग के डिप्टी वीसी अनुज गुप्ता ने बताया कि, इस साल किसी तरह की डिमांड नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा,
उन्होंने कहा कि, इस साल कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से भारत में सोने का इंपोर्ट भी कम हुआ है. यहां करीब 73 प्रतिशत तक इंपोर्ट कम किया गया है. उन्होंने बताया, इस समय फिजिकल ज्वेलरी तो उपलब्ध नहीं है लेकिन सरकार ने गोल्ड बॉन्ड लॉन्च किया है उसमें इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है, बैंक खुला है इसलिए वहां से गोल्ड क्वाइन की खरीदारी कर सकते हैं. साथ ही ऑनलाइन भी गोल्ड की खरीदारी कर सकते हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल सोने की अब तक की ऊंची कीमत है इसलिए जो छोटे निवेशक है और जो छोटी ज्वेलरी लेते हैं उनकी पहुंच से भी ये बाहर होती जा रही है. इस वजह से भी सोने की मांग कम हो गई है.
आईबीजेए के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने बताया कि, ज्वेलरों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने ग्राहकों और खरीदारों को फोन कर या मैसेज, ईमेल से संपर्क कर सकते हैं. उन्हें व्हाटसएप के जरिए सोने की बुकिंग करने के लिए कह सकते हैं.
मुंबई सर्राफा बाजार के सचिव कुमार जैन ने कहा, जो अक्षय तृतिया पर सोने की खरीदारी के इच्छुक होंगे वह जरूर खरीदारी करेंगे. वह उस दिन सोने की बुकिंग कर सकते हैं वह उसी रेट में होगा और जब लॉकडाउन खत्म होगा तो उन्हें डिलीवर कर दिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)