advertisement
दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के मालिक जेफ बेजोस ने बिल गेट्स को पछाड़ दिया है. शुक्रवार को ब्लैक फ्राइडे की महासेल के बाद अमेजन के शेयर्स में आई बढ़ोतरी के साथ जेफ की नेटवर्थ 100 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर गई. इसके साथ ही जेफ ने गेट्स के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
ब्लैक फ्राइडे सेल्स के बाद अमेजन के शेयर्स में 2 फीसदी उछालों के बाद बेजोस की संपत्ति 2.4 अरब डॉलर बढ़कर 100.3 अरब डॉलर हो गई. बेजोस अब ऐसे दूसरे शख्स बन गए हैं जिनकी संपत्ति 100 अरब डॉलर से अधिक हुई है. इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने 1999 में इस मुकाम को हासिल किया था.
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, बिल गेट्स के पास अभी 86.8 अरब डॉलर की संपत्ति है. अगर उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट की संपत्तियों को दान नहीं किया होता तो उनके पास अभी करीब 150 अरब डॉलर होते. अमेजन के फाउंडर 1998 में कंपनी के स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने के साथ ही अरबपति बन गए थे.
अभी पिछले महीने अक्टूबर में भी अमेजन के शेयर्स में उछालों के बाद जेफ बेजोस, बिल गेट्स को पीछे छोड़ते हुए सबसे अमीर आदमी बन गए थे. 27 अक्टूबर को अमेरिकी बाजार बंद होते वक्त बेजोस की कुल संपत्ति 93.8 बिलियन डॉलर हो गई थी. ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक ये संपत्ति बिल गेट्स की संपत्ति से 5.1 बिलियन डॉलर ज्यादा थी.
इससे पहले 27 जुलाई को भी अमेजन के शेयर्स बढ़ने के बाद, बेजोस की संपत्ति बिल गेट्स से ज्यादा हो गई थी. लेकिन दिन का खात्मा होते-होते अमेजन के शेयरों की कीमत गिर गई. इसके चलते बेजोस फिर नंबर 2 पर आ गए थे. ब्लूमबर्ग इंडेक्स में रोजाना दुनिया के 500 लोगों की संपत्ति का अनुमान लगाया जाता है.
ये भी पढ़ें- बिल गेट्स को पीछे छोड़, जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)