ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिल गेट्स को पीछे छोड़, जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी

अमेजन के संस्थापक ने ब्लूमबर्ग इंडेक्स में पिछले चार साल से काबिज बिल गेट्स को पीछे छोड़ा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Amazon.com के शेयर्स में आए उछालों के बाद शुक्रवार को कंपनी के मालिक जेफ बेजोस, बिल गेट्स को पछाड़ते हुए सबसे अमीर आदमी बन गए. ब्लूमबर्ग बिलियनर इंडेक्स में बिल गेट्स पिछले चार साल से नंबर एक पर काबिज थे.

अमेजन के शेयर्स में पिछले ढ़ाई सालों में हुए सबसे बड़े इजाफे के बाद, कंपनी के फाउंडर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर बेजोस की संपत्ति 10 बिलियन डॉलर बढ़ गई. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

27 जुलाई को भी कुछ समय के लिए बने थे सबसे अमीर हो गए थे बेजोस

इससे पहले 27 जुलाई को भी अमेजन के शेयर्स बढ़ने के बाद, बेजोस की संपत्ति बिल गेट्स से ज्यादा हो गई थी. लेकिन दिन का खात्मा होते-होते अमेजन के शेयर्स का प्राइस गिर गया. इसके चलते बेजोस फिर नंबर 2 पर आ गए.

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बंद होते वक्त बेजोस की कुल संपत्ति 93.8 बिलियन डॉलर हो गई. ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक यह संपत्ति बिल गेट्स से 5.1 बिलियन डॉलर ज्यादा है.

ब्लूमबर्ग इंडेक्स में रोजाना दुनिया के 500 लोगों की संपत्ति का अनुमान लगाया जाता है. बेजोस की संपत्ति इस साल 28.5 बिलियन डॉलर बढ़ी है.

इस बीच गेट्स की संपत्ति में भी इजाफा हुआ है. हांलाकि गेट्स ने 4.6 बिलियन डॉलर बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को दान में दे दिए. इसके बावजूद उनकी संपत्ति 6.3 बिलियन डॉलर बढ़ गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×