Bank Holidays June 2021: जून में 9 दिन बैंक की छुट्टी, देखें लिस्ट

June 2021 Bank Holiday: मई के महीने में ईद, अक्षय तृतीया और बुद्ध पूर्णिमा समेत कई त्योहार हैं.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
Bank Holidays June 2021: जून में 9 दिन बैंक की छुट्टी, देखें लिस्ट
i
Bank Holidays June 2021: जून में 9 दिन बैंक की छुट्टी, देखें लिस्ट
(फोटो: istock)

advertisement

June Bank Holiday List 2021: कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) और लॉकडाउन जैसी पाबंदियों के बीच लोग अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. फिर भी अगर आपको कोई जरूरी काम है तो आप जान लें किस दिन आप ये काम कर सकते हैं. मई में बैंक कुल 12 दिन बंद रहेंगे.

ऐसे में हम आपकों मई महीने (May 2021) में होने वाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट दें रहे है. जिससे आप अपना जूररी काम समय रहते निपटा लें. मई महीने की शुरुआत ही बैंक की छुट्टी से हो रही है. मई के महीने में ईद, अक्षय तृतीया और बुद्ध पूर्णिमा समेत कई त्योहार हैं, इस दिन कई राज्यों में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2021 के लिए बैंक की छुट्टियों की एक लिस्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर अपलोड की हुई है. उस लिस्ट के मुताबिक मई 2021 के महीने में 9 छुट्टियां हैं. आरबीआई की इस लिस्ट में कुछ ऐसी छुट्टियां भी होती हैं जो स्थानीय और राज्य स्तर पर प्रभावी होती हैं.

June Bank Holiday List 2021: इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक

  • 6 जून- रविवार (सभी जगह)
  • 12 जून- दूसरा शनिवार (सभी जगह)
  • 13 जून- रविवार (सभी जगह)
  • 15 जून- Y.M.A. डे/राजा संक्रांति (आइजॉल, भुवनेश्वर)
  • 20 जून- रविवार (सभी जगह)
  • 25 जून- गुरू हरगोबिंद सिंह जी का जन्मदिन (जम्मू)
  • 26 जून- चौथा शनिवार (सभी जगह)
  • 27 जून- रविवार (सभी जगह)
  • 30 जून- Remna Ni (आइजॉल)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT