Bank Holidays August 2021: अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

Bank Holidays August: ऑनलाइन सेवाएं और एटीएम 24 घंटे खुले व चालू रहेंगे.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bank Holidays August 2021</p></div>
i

Bank Holidays August 2021

(फोटो: istock)

advertisement

Bank Holidays August 2021: अगस्त के महीनें में कुल 15 दिन बैंक बंद रहने वालें है. अगर आपकों बैंक जुड़ा कोई काम है तो समय रहते उसे निपटा लें. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार अगस्त महीने में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार के अलावा कुल 8 छुट्टियां हैं. हालांकि, इन आठ छुट्टियों में से कुछ राज्य के अवकाश हैं, इसलिए उस सभी बैंक बंद नहीं रहेंगे. हालांकि ऑनलाइन सेवाएं और एटीएम 24 घंटे खुले व चालू रहेंगे.

August Bank holiday List

साप्‍ताहिक अवकाश

  • 1 अगस्त- रविवार

  • 8 अगस्त- रविवार

  • 14 अगस्त- महीने का दूसरा शनिवार

  • 15 अगस्त- रविवार

  • 22 अगस्त- रविवार

  • 28 अगस्त- महीने का चौथा शनिवार

  • 29 अगस्त- रविवार

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अगस्त में पड़ने वाली छुट्टियां

  • 13 अगस्त- पैट्रियट टे के चलते इंफाल में बैंक बंद रहेंग.

  • 16 अगस्त- पारसी नववर्ष के दिन बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे.

  • 19 अगस्त- मुहर्रम (अशूरा) के चलते अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

  • 20 अगस्त- मुहर्रम/फर्स्ट ओणम के दिन बेंगलूरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.

  • 21 अगस्त- थिरुवोणम के दिन कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.

  • 23 अगस्त- श्री नारायणा गुरु जयंती के चलते कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.

  • 30 अगस्त- जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती बैंक बंद रहेंगे.

  • 31 अगस्त- श्री कृष्ण अष्टमी के चलते हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे.

अगस्त के पूरे महीने में बैंक की 19 से 23 और 28 से 30 तारीख तक लंबी छुट्टी है. ऐसे अगर बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे समय रहते निपटा लें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT