advertisement
Bharti Airtel raises mobile tariffs: भारती एयरटेल ने 26 नवंबर से अपने प्रीपेड टैरिफ की दरों में 20-25 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इससे पहले कंपनी ने जुलाई में पोस्टपेड प्लान की कीमत में बढ़ाई थी.
मनी कंट्रोल के अनुसार बीएसई को फाइलिंग में, एयरटेल ने कहा कि हमने यह सुनिश्चित किया है कि प्रति यूजर औसत राजस्व (एआरपीयू) 200 रुपये और अंततः 300 रुपये होना चाहिए, ताकि कंपनी को उचित रिटर्न मिल सके, वित्तीय रूप से यह एक स्वस्थ बिजनेस मॉडल की जरूरत है.
कंपनी ने आगे कहा है कि उसके इस फैसले से निवेश हो सकेगा और कंपनी को 5जी स्पेक्ट्रम को रोल आउट करने में मदद मिलेगी. बता दें अभी Reliance Jio और Vodafone ने प्राइस हाइक का ऐलान नहीं किया है. माना जा रहा है जल्द ही दोनों कंपनियां ऐलान कर सकती है.
28 दिनों की वैधता वाले 75 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 99 रुपये कर दी गई है.
28 दिनों की वैधता वाले 149 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 179 रुपये कर दी गई है.
28 दिनों की वैधता वाले 219 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 265 रुपये कर दी गई है.
28 दिनों की वैधता वाले 249 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 299 रुपये कर दी गई है.
28 दिनों की वैधता वाले 298 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 359 रुपये कर दी गई है.
56 दिनों की वैधता वाले 399 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 479 रुपये कर दी गई है.
56 दिनों की वैधता वाले 449 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 549 रुपये कर दी गई है.
84 दिनों की वैधता वाले 379 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 455 रुपये कर दी गई है.
84 दिनों की वैधता वाले 598 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 719 रुपये कर दी गई है.
84 दिनों की वैधता वाले 698 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 839 रुपये कर दी गई है.
365 दिनों की वैधता वाले 1498 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 1799 रुपये कर दी गई है.
365 दिनों की वैधता वाले 2498 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 2999 रुपये कर दी गई है.
48 रुपयें वाले डेटा टॉप-अप की कीमत बढ़ाकर 58 रुपये कर दी गई है.
98 रुपयें वाले डेटा टॉप-अप की कीमत बढ़ाकर 118 रुपये कर दी गई है.
251 रुपयें वाले डेटा टॉप-अप की कीमत बढ़ाकर 301 रुपये कर दी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)