advertisement
जैसे ही व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन (Ukrain) पर हमले का ऐलान किया, वैसे ही दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली. बिटकॉइन एक महीने के निचले स्तर पर आ गया है. रूस-यूक्रेन संघर्ष की खबरों के बीच क्रिप्टोकेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) पर लगातार दबाव बढ़ रहा है.
रूस के फैसले के बाद दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 7.4% के नुकसान के साथ 35500 डॉलर से नीचे आ गई हैं. बिटकॉइन गिरकर $34,783 पर पहुंच गया है. रुपये के संदर्भ में, बिटकॉइन करीब 26,11,316 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि दूसरी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम 8.04 प्रतिशत गिरकर 1,89,999 रुपये पर था.
अगर वैश्विक क्रिप्टोक्यूरेंसी बाजार पूंजीकरण की बात करें तो ये पिछले 24 घंटों में 5.78 प्रतिशत गिरकर $1.61 ट्रिलियन पहुंच गया है.
पिछले कुछ हफ्तों में रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनावों के दौरान बिटकॉइन के उतार-चढ़ाव ने इस तर्क को कमजोर करने का काम किया है कि क्रिप्टोकरेंसी मुसीबत के समय बचाव की पेशकश करती है. इस बीच, पारंपरिक सुरक्षित सोना 2021 की शुरुआत के बाद से उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है.
बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान किया है. पुतिन ने सैन्य कार्रवाई का ऐलान करते हुए कहा कि यूक्रेन-रूस के युद्ध को टाला नहीं जा सकता. पुतिन ने यूक्रेन में 'सैन्य अभियान' की घोषणा करते हुए कहा कि यूक्रेन की सेना 'अपने हथियार डाल' दे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)