Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bitcoin गिरने के बाद संभला, यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच आगे क्या आसार?

Bitcoin गिरने के बाद संभला, यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच आगे क्या आसार?

Bitcoin गुरुवार को युद्ध शुरू होने पर 34,000 डॉलर से नीचे गिर गया था, लेकिन शनिवार को लगभग 39,000 डॉलर पर आ गया

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच 39 हजार डॉलर के आसपास Bitcoin, आगे के क्या आसार?</p></div>
i

यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच 39 हजार डॉलर के आसपास Bitcoin, आगे के क्या आसार?

(फोटो: Pixabay)

advertisement

यूक्रेन पर रूस के हमले (Russia Attack Ukraine) के बीच शनिवार, 26 फरवरी को बिटकॉइन (Bitcoin) और अन्य क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की कीमतों में कुछ स्थिरता आई. कॉइनडेस्क की रिपोर्ट के अनुसार, बिटकॉइन, जो गुरुवार को युद्ध शुरू होने पर 34,000 डॉलर से नीचे गिर गया था, शनिवार को लगभग 39,000 डॉलर प्रति सिक्का पर फ्लैट था, जबकि एक्सआरपी डिजिटल संपत्ति में 5 प्रतिशत की वृद्धि और टेरा के लूना टोकन में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.

दूसरी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम 2.66 प्रतिशत ऊपर 2,710 डॉलर प्रति कॉइन पर थी.

रिपोर्ट में कहा गया है, कुछ निवेशकों को उम्मीद है कि अस्थिरता में बढ़ोतरी के कारण क्रिप्टो कीमतों में रिबाउंड जारी रहेगा. हालांकि, कुछ व्यापारियों को भू-राजनीतिक अनिश्चितता के बीच कीमतों में उछाल अल्पकालिक रहने की उम्मीद थी.

कॉइनडेस्क के आंकड़ों के अनुसार, अस्थिरता के समान, प्रमुख एक्सचेंजों में बिटकॉइन की ट्रेडिंग वॉल्यूम 5 दिसंबर की कीमत दुर्घटना के बाद से उच्चतम स्तर पर पहुंच गई.

कॉइनबेस के संस्थागत शोध के प्रमुख डेविड डुओंग ने शुक्रवार को ग्राहकों को एक ईमेल में लिखा, क्रिप्टो स्पेस में बड़े कदमों के बावजूद एक्सचेंज पर उपभोक्ता मात्रा में कमी आई है, जो जोखिम की भूख और बाजारों में हल्की समग्र स्थिति का सुझाव देती है.

इससे पहले, वैश्विक क्रिप्टो बाजार ने अपने मूल्य का लगभग 10 प्रतिशत खो दिया क्योंकि रूस ने गुरुवार को यूक्रेन पर आक्रमण किया था. इसके वैश्विक बाजार मूल्य के 200 बिलियन डॉलर से अधिक का सफाया कर दिया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आगे क्या रहेंगे बिटकॉइन के हालात?

CNBC की रिपोर्ट के अनुसार क्रिप्टो एक्सचेंज लूनो में कॉरपोरेट डेवलपमेंट एंड इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष विजय अय्यर ने कहा है कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच बिटकॉइन लगभग 30,000 डॉलर का निचला स्तर भी देख सकता है. मालूम हो कि पिछले जुलाई में $ 28,000 और $ 29,000 के बीच का निचला स्तर भी बिटकॉइन ने देखा है.

अय्यर ने कहा कि अगर बिटकॉइन इससे ऊपर रह जाता है, तो यह इस साल के अंत में नई ऊंचाई पर जा सकता है. लेकिन उन्होंने कहा कि अगर कीमत इससे नीचे आती है, तो बिटकॉइन 20,000 डॉलर के निचले स्तर तक जा सकता है.

(इनपुट- आईएएनएस)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Feb 2022,09:40 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT