advertisement
Russia Attack Ukraine: रूस की सेना अब यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच गयी है और उसके मिसाइलों ने रिहायशी मकानों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 198 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें 33 बच्चे भी शामिल हैं. इस बीच अमेरिका, यूरोपीय यूनियन, जापान, कनाडा, ताइवान जैसे तमान देशों ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं जिसमें रूसी बैंकों, ऑयल रिफाइनरी और मिलिट्री निर्यातों को मुख्य रूप से टारगेट किया गया है.
अब तक यूक्रेन पर हमले के लिए रूस के खिलाफ लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों की यह रही पूरी लिस्ट-
अमेरिका के ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने कहा है कि उसने अपने आर्थिक प्रतिबंधों से रूस के वित्तीय व्यवस्था के “कोर इंफ्रास्ट्रक्चर” को टारगेट किया है. उसने रूस के सरकार द्वारा समर्थित 2 बैंकों- सर्बबैंक और VTB बैंक- पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. इसके साथ ही otkritie, सोवकोबैंक और नोविकोम बैंक का नाम भी प्रतिबंधों की लिस्ट में शामिल है.
साथ ही रूसी रक्षा मंत्रालय के साथ-साथ रूस की सेना से जुड़े संस्थानों को भी निशाना बनाया गया है. वाइट हाउस ने जानकारी दी है कि प्रतिबंध में रूसी के एलीट्स और उनके परिजनों को भी शामिल लिया गया है.
शुक्रवार, 25 फरवरी को 27 देशों के संघ यूरोपीय यूनियन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके विदेश मंत्री के उन संपत्तियों को फ्रीज कर दिया जो यूरोपीय यूनियन के अंदर मौजूद हैं.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संसद को बताया कि UK के अंदर मौजूद रूसी बैंकों की संपत्ति को फ्रीज किया जायेगा और उनको UK के वित्तीय व्यवस्था से काट दिया जाएगा. कुछ ही दिनों के अंदर UK रूस से हाई-टेक आइटम और ऑयल रिफाइनरी के उपकरणों के आयत को पूरी तरह रोक देगा.
ब्रिटेन रूस के फ्लैगशिप एयरलाइन एरोफ्लोट के UK में लैंडिंग को भी बैन करेगा और रूस के साथ ड्यूल एक्सपोर्ट लाइसेंस को सस्पेन्ड करेगा.
जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा ने कहा है कि जापान यूक्रेन पर रूस के हमले के लिए अपने प्रतिबंधों को और कड़ा करते हुए वित्तीय संस्थानों और मिलिट्री उपकरणों के निर्यात को भी शामिल करेगा.
कनाडा ने रूस के 62 लोगों और संस्थानों पर आर्थिक प्रतिबंध लगाया है जिसमें कई एलीट्स और बड़े बैंक भी शामिल हैं. कनाडा ने सभी के एक्सपोर्ट परमिट कैंसिल कर दिए हैं. प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि "आज, रूस की लापरवाह और खतरनाक सैन्य हमले के मद्देनजर, हम और भी गंभीर प्रतिबंध लगा रहे हैं"
ऑस्ट्रेलिया ने रूस के कई एलिट नागरिकों और नेताओं पर प्रतिबंध लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि ऐसे समय में जब रूस यूक्रेन पर हमला कर रहा है, उस समय चीन द्वारा रूस के साथ व्यापर को सुगम करने की कार्यवाही “अस्वीकार्य” है.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि नए प्रतिबंध "एलिट वर्गों के खिलाफ लगाए जाएंगे, जिनकी आर्थिक स्थिति मॉस्को के लिए रणनीतिक महत्व की है". इसमें वो रूसी संसद के 300 से अधिक सदस्यों भी शामिल हैं जिन्होंने यूक्रेन में रूसी सैनिकों को भेजने के लिए वोट किया.
न्यूजीलैंड में रूस पर टार्गेटेड ट्रेवल बैन लगाया है और साथ ही रूस की मिलिट्री और सुरक्षा बलों के साथ किसी भी तरह से व्यापर को प्रतिबंधित कर दिया है. प्रधानमंत्री Jacinda Ardern ने कहा है कि “दुनिया बोल रही है और रूस को साफ सन्देश भेज रही कि उन्होंने जो भी किया वह गलत है और उन्हें दुनिया की निंदा का सामना करना होगा”.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)