Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bitcoin बाजार में हाहाकार-निवेशक हैरान, नवंबर से अबतक मूल्य में 50% की गिरावट

Bitcoin बाजार में हाहाकार-निवेशक हैरान, नवंबर से अबतक मूल्य में 50% की गिरावट

Bitcoin value drops: बिटकॉइन की वैल्यू पूरे वीकेंड गिरती रही और अब यह $ 32,900 (₹25.43 लाख) से नीचे है

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bitcoin बाजार में हाहाकार-निवेशक हैरान, नवंबर से अबतक मूल्य में 50% की गिरावट</p></div>
i

Bitcoin बाजार में हाहाकार-निवेशक हैरान, नवंबर से अबतक मूल्य में 50% की गिरावट

(फोटो: Pixabay)

advertisement

क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) के दामों में जारी गिरावट का दौर जारी है. कॉइनबेस क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज के अनुसार, बिटकॉइन की वैल्यू पूरे वीकेंड गिरती रही और खबर लिखे जाने तक यह $ 32,900 (₹25.43 लाख) से नीचे चली गयी थी. इसका मतलब यह भी है कि बाजार मूल्य के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी पिछले साल नवंबर में अपने पीक पर पहुंचने के बाद से अब तक 50% गिर गई है.

मालूम हो कि Bitcoin का क्रिप्टोकरेंसी बाजार में हिस्सा लगभग एक तिहाई है, जिसका कुल मूल्य $ 640 बिलियन के करीब है. इसके साथ दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ethereum का मूल्य भी पिछले सप्ताह में 10% से अधिक गिर गया है.

स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट्स अनुसार, एक सुस्त वैश्विक अर्थव्यवस्था के अनुमान, बढ़ती ब्याज दरें, बढ़ती महंगाई संबंधी चिंताएं, वैश्विक आर्थिक संकट और जोखिम से बचने जैसे प्रमुख कारणों के कारण बिटकॉइन की कीमत नीचे जा रही है.

पिछले हफ्ते अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और भारत सहित दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए ब्याज दरों (रेपो रेट) को बढ़ाया है.

अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने अपने रेपो रेट में 0.5% की वृद्धि की, जो 20 से अधिक वर्षों में अपनी सबसे वृद्धि है. इसके अलावा निवेशक मंदी की आशंका से भी चिंतित हैं.

क्रिप्टोकरेंसी का कुल बाजार मूल्य भी 50% गिरा 

इतना ही नहीं क्रिप्टोकरेंसी का कुल बाजार मूल्य 2021 के अंत के $ 3.15 ट्रिलियन से 50 प्रतिशत से अधिक गिरकर $ 1.51 ट्रिलियन तक आ गया है.

इस डिजिटल संपत्ति के मूल्य में गिरावट उस समय देखने को मिल रही है जब हाल के दिनों में दुनिया भर के शेयर बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली है. एशियाई बाजारों की बात करें तो सोमवार को जापान के बेंचमार्क निक्केई इंडेक्स में लगभग 2.5% की गिरावट आई जबकि भारत का BSE सेंसेक्स (Sensex) 365 अंको की कमजोरी के साथ 54,470 पर बंद हुआ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT