Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BSNL के इस प्लान में 80 दिनों की वैधता, चेक करें Airtel, Jio, Vi के प्लान

BSNL के इस प्लान में 80 दिनों की वैधता, चेक करें Airtel, Jio, Vi के प्लान

BSNL prepaid plan: एयरटेल के 84 दिनों की वैधता वाला प्लान 455 रुपये का है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>BSNL prepaid plan</p></div>
i

BSNL prepaid plan

(फोटो- I Stock)

advertisement

BSNL prepaid plan: बीएसएनएल (BSNL) लंबी वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान लेकर आया है. इस प्लान की कीमत 399 रुपये है, प्लान में 80 दिनों की वैधता के साथ डेली 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग व प्रति दिन 100 एसएमएस मिलते है डेटा लिमिट पूरी होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 80Kbps रह जाती है.

इस प्लान के साथ यूजर बीएसएनएल की फ्लैगशिप ट्यून्स और लोकधुन कंटेंट भी प्राप्त कर सकता है. वहीं इस कीमत में Airtel, Jio, Vi के भी प्रीपेड प्लान है हम आपकों इन सभी प्लान की डिटेल बता रहे है.

Airtel

एयरटेल के 84 दिनों की वैधता वाला प्लान 455 रुपये का है. इस प्लान में यूजर्स को कुल 6GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 एसएमएस मिलते हैं. इसके अलावा प्लेन के साथ अमेज़न प्राइम मोबाइल सब्सक्रिप्शन और एयरटेल थैंक्स ऐप के वेनिफिट्स मिलता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Vi

Vodafone Idea या Vi का 399 रुपये की कीमत वाला प्रीपेड प्लान है जो 42 दिनों की वैधता के साथ डेली 1.5GB डेटा देता है. यह प्लान अनलिमिटेड कॉल्स के साथ प्रति दिन 100 एसएमएस मिलते है और अतिरिक्त बेनिफिट्स में बिंग ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और वीआई मूवीज और टीवी बेनिफिट्स शामिल हैं, जिसमें 2GB अतिरिक्त डेटा तक पहुंच शामिल है.

Jio

Jio के पास 300 और 400 रुपये के बीच की कोई प्रीपेड योजना नहीं है, हालांकि Jio 84 दिनों की वैधता वाला यें प्लान ऑफर करता हैं. कीमत 666 रुपये प्रति दिन 1.5 जीबी डेटा, 719 रुपये 2 जीबी डेटा / दिन, 1066 रुपये (प्रति दिन 2 जीबी डेटा + अतिरिक्त 5 जीबी और डिज्नी + हॉटस्टार सदस्यता और 1199 रुपये 3 जीबी डेटा / दिन है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT