Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Budget 2021: मोबाइल, कार, बाइक, सोना-चांदी- क्या सस्ता,क्या महंगा?

Budget 2021: मोबाइल, कार, बाइक, सोना-चांदी- क्या सस्ता,क्या महंगा?

आम बजट (Budget 2021) का ऐलान होते ही ये जानने की उत्सुकता बढ़ जाती है कि आखिर इस बार क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा?

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
What’s Cheaper and Expensive in Union Budget 2021
i
What’s Cheaper and Expensive in Union Budget 2021
(Photo: QuintHindi)

advertisement

आम बजट (Budget 2021) का ऐलान होते ही ये जानने की उत्सुकता बढ़ जाती है कि आखिर इस बार क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो ऐलान किए हैं उसके बाद से मोबाइल इक्विपमेंट जैसे सेलफोन और चार्जर हैं वो महंगे हो जाएंगे. ऑटो पार्ट्स, कार-बाइक भी महंगे होंगे. सोना-चांदी पर ड्यूटी घटाए जाने की बात कही गई है, नॉयलॉन के कपड़े पर भी ड्यूटी घटाई गई है तो वो सस्ते होंगे, वहीं कपास पर ड्यूटी बढ़ाई गई है तो शर्ट और दूसरे कपड़े महंगे हो जाएंगे.

पेट्रोल-डीजल समेत कई चीजों पर एग्री इन्फ्रा सेस का ऐलान

बजट 2021 के भाषण में, कृषि क्षेत्र को समर्थन देने के लिए कुछ चीजों पर एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट सेस (AIDC) लगाने का ऐलान किया. यह नया एग्री इन्फ्रा सेस 2 फरवरी 2021 से लागू होगा.

सीतारमण ने इसे लेकर कहा, ''इस सेस को "कम संख्या में चीजों" पर लागू किया जाएगा और सरकार ने ध्यान रखा है कि अधिकांश चीजों को लेकर उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ न डाला जाए.''

किन चीजों पर कितना लगेगा एग्री इन्फ्रा सेस?

  • क्रूड पाम ऑइल पर 17.5%
  • क्रूड सोयाबीन, सूरजमुखी पर 20%
  • ऐल्कोहॉलिक पेय पदार्थों पर 100%
  • गोल्ड, सिल्वर और डोर बार पर 2.5%
  • सेब पर 35%, स्पेसिफाइड फर्टिलाइजर पर 5%, कोयले पर 1.5%
  • काबुली चने पर 30%, मटर पर 10%, चने पर 50%, मसूर पर 20%, कॉटन पर 5%
  • पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर, डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर

हालांकि, कई चीजों के बेसिक कस्टम ड्यूटी रेट्स में कटौती भी की गई है. इन चीजों में सेब (15%); एल्कोहॉलिक पेय पदार्थ (50%); कच्चे खाद्य तेल (15%); कोयला (1%); अमोनियम नाइट्रेट (2.5%); मटर, काबुली चना, बंगाल चना, मसूर (10%) फीसदी शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT