advertisement
आम बजट (Budget 2021) का ऐलान होते ही ये जानने की उत्सुकता बढ़ जाती है कि आखिर इस बार क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो ऐलान किए हैं उसके बाद से मोबाइल इक्विपमेंट जैसे सेलफोन और चार्जर हैं वो महंगे हो जाएंगे. ऑटो पार्ट्स, कार-बाइक भी महंगे होंगे. सोना-चांदी पर ड्यूटी घटाए जाने की बात कही गई है, नॉयलॉन के कपड़े पर भी ड्यूटी घटाई गई है तो वो सस्ते होंगे, वहीं कपास पर ड्यूटी बढ़ाई गई है तो शर्ट और दूसरे कपड़े महंगे हो जाएंगे.
बजट 2021 के भाषण में, कृषि क्षेत्र को समर्थन देने के लिए कुछ चीजों पर एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट सेस (AIDC) लगाने का ऐलान किया. यह नया एग्री इन्फ्रा सेस 2 फरवरी 2021 से लागू होगा.
सीतारमण ने इसे लेकर कहा, ''इस सेस को "कम संख्या में चीजों" पर लागू किया जाएगा और सरकार ने ध्यान रखा है कि अधिकांश चीजों को लेकर उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ न डाला जाए.''
हालांकि, कई चीजों के बेसिक कस्टम ड्यूटी रेट्स में कटौती भी की गई है. इन चीजों में सेब (15%); एल्कोहॉलिक पेय पदार्थ (50%); कच्चे खाद्य तेल (15%); कोयला (1%); अमोनियम नाइट्रेट (2.5%); मटर, काबुली चना, बंगाल चना, मसूर (10%) फीसदी शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)