Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पेट्रोल नहीं होगा सस्ता, केंद्र का एक्साइज ड्यूटी घटाने से इनकार 

पेट्रोल नहीं होगा सस्ता, केंद्र का एक्साइज ड्यूटी घटाने से इनकार 

सरकार का कहना है कि पेट्रोल-डीजल पर एक रुपया एक्साइज ड्यूटी घटी तो उसे 13000 करोड़ का घाटा होगा 

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
पेट्रोल-डीजल की कीमतें 55 महीने के शिखर पर 
i
पेट्रोल-डीजल की कीमतें 55 महीने के शिखर पर 
(फोटो: Reuters)

advertisement

पेट्रोल-डीजल की महंगाई से जल्दी निजात मिलने की गुंजाइश नहीं दिखती. सरकार ने इन पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी कम करने की संभावना से इनकार कर दिया है. हालांकि वह ये चाहती है कि राज्य सरकारें इस पर वैट घटा कर लोगों को राहत दें.

55 महीने के शिखर पर पेट्रोल-डीजल

इस बीच, पेट्रोल की कीमत 55 महीने के शिखर पर पहुंच चुकी है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़ कर 74.50 रुपये प्रति लीटर हो गई है. जबकि डीजल बढ़ कर 65.75 रुपये पर पहुंच गया. वित्त्त मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि अगर सरकार को राजकोषीय घाटे को काबू में रखना है तो पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाना ठीक नहीं होगा.

अधिकारी ने कहा, 
पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाना राजनीतिक कदम होगा. लेकिन इसकी सलाह नहीं दी जा सकती. हमने बजट में घाटा नियंत्रित करने के लिए जो रास्ता तय किया था उस पर चलने के लिए एक्साइज ड्यूटी नहीं घटाई जा सकती. तय किए बजट घाटे को नियंत्रित करने की योजना पर चलना है. 
वित्त मंत्रालय के अधिकारी 
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पिछले दिनों राज्यों से पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की अपील की थी (फोटो: द क्विंट)

सरकार मौजूदा वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 3.3 फीसदी तक नियंत्रित करना चाहती है. पिछले वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 3.5 फीसदी था.

अगर सरकार पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी एक रुपया घटाती है तो उसे 13000 करोड़ रुपये का घाटा होगा.वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि उपभोक्ताओं को एक या दो रुपये का बोझ ज्यादा नहीं लगेगा लेकिन 13000 करोड़ रुपये का घाटा सरकार के लिए ज्यादा होगा. राजकोषीय घाटे पर नियंत्रण ज्यादा अहम है. एक या दो रुपये से महंगाई पर ज्यादा असर नहीं होगा.

केंद्र सरकार प्रति लीटर पेट्रोल पर 19.48 रुपये की एक्साइज ड्यूटी लगाती है. डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 15.33 रुपये है. राज्यों में इस पर वैट की दरें अलग-अलग हैं. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल पर 15.48रुपये वैट लगता है और डीजल पर 9.68 रुपये.

ये भी पढ़ें - संडे व्यूः पेट्रोल सस्ता करने का लालच छोड़ दें मोदी,अफवाह और जेटली

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT