Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टाटा ग्रुप पहले से मजबूत, भविष्य के लिए तैयार: चंद्रशेखरन

टाटा ग्रुप पहले से मजबूत, भविष्य के लिए तैयार: चंद्रशेखरन

चंद्रशेखरन ने कहा कि ग्रुप के स्तर पर प्रदर्शन में सुधार हो रहा है

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:


एन चंद्रशेखरन. (फोटो: Reuters)
i
एन चंद्रशेखरन. (फोटो: Reuters)
null

advertisement

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा है कि नए साल में अनिश्चितता और गहरा सकती है, लेकिन उन्होंने ग्रुप के कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि टाटा ग्रुप आने वाली चुनौतियों का मुकाबला करने को तैयार है.

नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक बनाने वाले 110 अरब डॉलर के टाटा ग्रुप के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने सोमवार को कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में कहा कि का ग्रुप इस समय ज्यादा मजबूत, सक्षम और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार है. 

उन्होंने कहा कि टाटा समूह निर्णायक तरीके से वित्तीय सेहत को सुधारने और परिचालन दक्षता को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिरकण (एनसीएलएटी) ने हाल में चंद्रशेखरन की ग्रुप के चेयरमैन पद पर नियुक्ति को अवैध ठहराते हुए साइरस मिस्त्री की बहाली का निर्देश दिया है. चंद्रशेखरन का यह बयान ऐसे समय आया है जबकि देश की आर्थिक वृद्धि दर छह साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है और वैश्विक स्तर पर भी अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं.

चंद्रशेखरन ने कहा कि ग्रुप के स्तर पर प्रदर्शन में सुधार हो रहा है. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ कंपनियों को लेकर ज्यादा काम करने की जरूरत है.

आर्थिक परिस्थितियों की वजह से इन कंपनियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘अनिश्चितताएं 2020 में भी कायम रहेंगी, लेकिन इनके साथ कई कारोबार और बाजारों में नए मौके भी आएंगे.’’ चंद्रशेखरन जिन्हें उद्योग हलकों में चंद्रा के नाम से जाना जाता है, ने कहा कि अब समय आ गया है कि क्रियान्वयन पर ध्यान दिया जाए, जिससे भविष्य के लाभ हासिल किए जा सकें.

साल 2019 को व्यस्त साल बताते हुए उन्होंने कहा कि भूषण स्टील के अधिग्रहण का काम चल रहा है. ग्रुप के मुनाफे वाले उपक्रम में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) बाजार में आगे है. टाटा मोटर्स के समक्ष घरेलू स्तर पर कुछ चुनौतियां हैं जबकि टाटा ग्लोबल बेवरेजेज -टाटा केमिकल्स का उपभोक्ता कारोबार के एकीकरण का काम पूरा होने के करीब है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT