advertisement
कोरोना वायरस महामारी का रेस्टोरेंट और डाइनिंग आउट इंडस्ट्री पर काफी बुरा असर हुआ है. अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान कई राज्यों में रेस्टोरेंट को खुलने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन संक्रमण के डर लोगों ने बाहर रेस्टोरेंट में नहीं जा रहे हैं. जोमैटो की रिपोर्ट में सामने आया है कि जहां फूड डिलीवरी बिजनेस वापस रिकवर हो रहा है, वहीं करीब 40% रेस्टोरेंट बंद हो सकते हैं.
रिपोर्ट में के मुताबिक, अभी सिर्फ 17% रेस्टोरेंट बिजनेस के लिए खुले हैं. हालांकि, ये इनमें भी कम ही लोग आ रहे हैं. वहीं, 83% रेस्टोरेंट अभी बिजनेस के लिए खुले नहीं हैं. इसमें से भी 10% रेस्टोरेंट हमेशा के लिए बंद हो गए हैं. संभावना है कि 30% रेस्टोरेंट भी हमेशा के लिए बंद हो जाएं. 43% रेस्टोरेंट जो अभी बंद हैं, उनकी हालात बेहतर होने पर खुलने की उम्मीद है.
अनलॉक के साथ ही कई शहरों में रेस्टोरेंट को खोलने की इजाजत दे दी गई हैं. हालांकि, इसके बावजूद कई बड़े शहरों में रेस्टोरेंट अभी भी बंद हैं. सबसे ज्यादा रेस्टोरेंट कोलकाता में खुले हैं, जहां करीब 29 फीसदी रेस्टोरेंट खुल गए हैं. इसके बाद हैदराबाद (21%), बेंगलुरू (19%) और फिर दिल्ली-एनसीआर (12%) और चेन्नई (9%) हैं.
जहां रेस्टोरेंट इंडस्ट्री बिजनेस में जूझती दिखाई दे रही है, वहीं डिलीवरी कंपनियों का बिजनेस काफी हद तक रिकवर हो चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक, फूड डिलीवरी बिजनेस COVID से पूर्व GMV (ग्रॉस मर्चेंडाइज वॉल्यूम) का 70-80% पहुंच गया है.
25 मार्च को लॉकडाउन लगाए जाने के बाद से, जोमैटो ने 7 करोड़ फूड ऑर्डर डिलीवर किए हैं. रिपोर्ट में अंदाजा लगाया गया है कि दूसरे फूड एग्रिगेटर्स और डायरेक्ट रेस्टोरेंट से लॉकडाउन के दौरान करीब 20 करोड़ ऑर्डर किए गए.
लॉकडाउन के बाद कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम की सुविधा काफी बढ़ गई है, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग बड़े शहरों से वापस अपने घर लौट गए हैं. जोमैटो की रिपोर्ट बताती है कि कोरोना से पहले जो कस्टमर मेट्रो शहरों से ऑर्डर दे रहे थे, उन्होंने अब छोटे शहरों से ये ऐप खोले हैं. 5 से 1 कस्टमर छोटे शहर में ऐप खोल रहे हैं और इसमें से एक तिहाई लोगों ने नई लोकेशन से ऑर्डर देना शुरू भी कर दिया है.
रिपोर्ट में ये भी पता चलता है कि पहले ऑर्डर के बाद ऑर्डर प्लेस करने की फ्रीक्वेंसी भी पहले जैसी ही है. इसका कारण पहले ऑर्डर के बाद कस्टमर के मन में सेफ्टी को लेकर डर खत्म होना भी हो सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)