Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डिजिटल बैंकिंग में 65 दस्तखत और 56 पन्नों के फॉर्म का क्या काम?

डिजिटल बैंकिंग में 65 दस्तखत और 56 पन्नों के फॉर्म का क्या काम?

ऑनलाइन बैंकिंग  के इस दौर में खाता खुलवाने के लिए लंबी-चौड़ी कागजी कार्यवाही

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
डिजिटल बैंकिंग के दौर में भी बैंकों में कागजी कार्यवाही पर जोर है
i
डिजिटल बैंकिंग के दौर में भी बैंकों में कागजी कार्यवाही पर जोर है
फोटो : क्विंट हिंदी 

advertisement

डिजिटल और नेट बैंकिंग के इस दौर में भी देश के नामी-गिरामी बैंक पेपर युगमें जी रहे हैं. देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई में भी आपको करंट अकाउंट खुलवाने के लिए 56 पेज के दस्तावेज पर 65 जगह दस्तख्त करने पड़ते हैं. हद तो ये कि आधार लिंकिंग और EKYC के लिए भी पेपर पर सहमति ली जाती है.

एंटरप्रेन्योर और वेंचर कैपिटलिस्ट संजय स्वामी ने ट्वीट कर बताया है कि किस तरह तीन पार्टनर वाली अपनी फर्म के लिए वे आईसीआईसीआई बैंक के पास करंट अकाउंट खुलवाने के लिए पहुंचे. लेकिन वहां इसके लिए हरेक को 56 पेज के दस्तावेज पर 65 जगह दस्तख्त करने पड़े.

स्वामी बताते हैं कि अकाउंट खोलने के लिए कागजी कार्यवाही के दौरान जो फॉर्म दिया गया उसमें डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के लिए अकाउंट को आधार लिंक करने पर सहमति देने को कहा गया था. जबकि एप्लीकेशन हमारी कंपनी के लिए करंट अकाउंट खोलने के लिए दिया गया था.

संजय स्वामी का कहना था कि कहां तो उन्हें उम्मीद थी कि बैंक उन्हें कोई मोबाइल एप या वेबसाइट पर डिटेल बताने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कहेगा लेकन औैर पूरे प्रोसेस के बाद ई-सिग्नेचर की मांग करेगा. लेकिन यहां अभी भी पुराने ढर्रे पर ही काम चल रहा था.

आईसीआईसीआई बैंक खुद को पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड बैंक होने का दावा करता है लेकिन बैंक में करंट अकाउंट खुलवाने के लिए कई कागजों पर दस्तख्त करने पड़ते हैं(फोटो: Reuters) 

स्वामी कहते हैं कि सरकार बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस के साथ टेलीकॉम सेक्टर में 'कागजबंदी' शुरू करवाए. ज्यादातर पेपर डॉक्यूमेंट्स न तो रखने में सुविधाजनक होते हैं और न ही उन्हें आसानी से खोजा जा सकता है. ज्यादातर बैंक आईटी शॉप्स होते हैं जिसमें एक सीआईओ होता है. उन्हें सॉफ्टवेयर कंपनी बनना जरूरी है जिसमें सीटीओ हो.

ये भी पढ़ें : जानिये क्या है इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, कैसे करेगा काम?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Sep 2018,04:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT