Twitter को 3.2 लाख करोड़ रुपए में खरीदना चाहते हैं Elon Musk

Elon Musk ने ट्विटर को खरीदने के लिए प्रति शेयर $54.20 नकद की पेशकश की है जो 28 जनवरी के भाव से 54% अधिक है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Elon Musk</p></div>
i

Elon Musk

(फाइल फोटो: AP)

advertisement

एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर में सिर्फ 9% हिस्सेदारी से संतुष्ट नहीं हैं. दुनिया के इस सबसे अमीर आदमी ने ट्विटर (Twitter) को खरीदने के लिए प्रति शेयर $54.20 नकद की पेशकश की है जो 28 जनवरी के भाव से 54% अधिक (प्रीमियम) है.

50 वर्षीय Elon Musk ने गुरुवार, 14 अप्रैल को अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (U.S. Securities and Exchange Commission) को दिए एक फाइलिंग में इस प्रस्ताव की घोषणा की है.

Elon Musk ने अपनी फाइलिंग में कहा है कि "मैंने ट्विटर में इन्वेस्ट किया क्योंकि मैं दुनिया भर में फ्री स्पीच के लिए मंच बनने की क्षमता में विश्वास करता हूं, और मेरा मानना ​​​​है कि फ्री स्पीच एक कामकाजी लोकतंत्र के लिए एक सामाजिक अनिवार्यता है"

मालूम हो कि टेस्ला के मालिक Elon Musk ने पहली बार 4 अप्रैल को ट्विटर में लगभग 9% की हिस्सेदारी का खुलासा किया था. हाल ही में, एलोन मस्क ने ट्विटर इंक के निदेशक मंडल में शामिल नहीं होने का फैसला किया, इसकी जानकारी कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्वीट करके दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Apr 2022,04:45 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT