ADVERTISEMENTREMOVE AD

एलन मस्क ने ट्विटर में खरीदी 9.2% की हिस्सेदारी, Twitter के शेयर में 16% का उछाल

मार्च में एलन मस्क ने कहा था कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने का विचार कर रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टेस्ला के सीईओ(CEO) और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क(Elon Musk) ने ट्विटर में 9.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी है. इस खबर के बाद ट्विटर के शेयर में भारी उछाल आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, प्री-मार्केट ट्रेडिंग में ट्विटर के शेयर में 16 फीसदी का उछाल आया है.

मार्च के अंत में दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने कहा था कि वह एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने के लिए गंभीर विचार कर रहे हैं,क्योंकि ट्विटर अभिव्यक्ति की आजादी के सिद्धांत के मामले में फेल है.

मस्क अपने एक ट्विटर यूजर के सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या वह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने पर विचार करेंगे जिसमें ओपन-सोर्स एल्गोरिथम शामिल हो और अभिव्यक्ति की आजादी को प्राथमिकता देता हो और प्रोपेगेंडा न हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मस्क एक ट्विटर यूजर के रूप में खुद भी पहले आलोचना कर चुके हैं. मस्क ने ट्विटर की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि कंपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सिद्धांतों का पालन करने में विफल होकर लोकतंत्र को कमजोर कर रही है. उन्होंने ट्विटर से सवाल भी किया था कि क्या ट्विटर इस सिद्धांत का सख्ती से पालन करता है.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×