advertisement
जी एंटरटेनमेंट का मालिकाना सुभाषचंद्रा परिवार से डिजनी, मुकेश अंबानी की रिलायंस या किसी और के पास भी जा सकता है. एसेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाषचंद्रा के बेटे और जी एंटरटेनमेंट के एमडी पुनीत गोयनका ने साफ संकेत दिए हैं कि अच्छी कीमत मिली तो परिवार अपनी पूरी 42 परसेंट हिस्सेदारी बेच सकता है.
स्टार इंडिया अब डिजनी के पास है तो क्या अब जी एंटरटेनमेंट की आधी हिस्सेदारी पर भी उसकी नजर है? हालांकि मार्केट में अटकलें तो ये भी है कि मुकेश अंबानी की रिलायंस भी इसे खरीदना चाहती है.
दिन भर बाजार में यही चर्चा रही कि आखिर सुभाष चंद्रा अपने ग्रुप की सबसे कीमती कंपनी में आधी हिस्सेदारी क्यों बेच रहे हैं.
आइए एक एक करके तमाम सवालों का जवाब तलाशते हैं.
सुभाषचंद्रा राज्यसभा में सांसद हैं. अभी राजनीतिक तौर पर पावरफुल हैं. उनके एसेल ग्रुप का काम कई सेक्टर में फैला है. जी एंटरटेनमेंट चलाने वाली कंपनी एसेल ग्रुप को कारोबार और फैलाने के लिए पैसे की जरूरत भी है. एक ये भी वजह हो सकती है कि अच्छे ऑफर आ रहे हों.
रिलायंस के पास नेटवर्क 18 और वायकॉम हैं. उनके पास कलर्स, एमटीवी जैसे एंटरटेनमेंट और म्यूजिक चैनल भी हैं. ऐसे में रिलायंस के लिए जी एंटरटेनमेंट बड़ी स्ट्रैटिक खरीद होगी.
एसेल ग्रुप के प्रोमोटरों सुभाष चंद्रा और उनके परिवार के सदस्यों ने फैसला किया है कि जी एंटरटेनमेंट में आधी हिस्सेदारी बेच दी जाए.
एसेल ग्रुप ने अमेरिकी इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स और यूरोप के लॉयन ट्री को एडवाइजर बनाया है. सौदे के बारे में 2019 मार्च अप्रैल तक ऐलान होने की उम्मीद है.
सुभाष चंद्रा के बेटे और जी एंटरटेनमेंट के एमडी पुनीत गोयनका के मुताबिक
लेकिन जानकारों के मुताबिक मीडिया में नए ग्लोबल प्लेयर के कंपिटीशन बढ़ने और डिस्ट्रिब्यूशन का बढ़ता खर्च और दबाव ने भी शायद इस फैसले में भूमिका निभायी होगी.
जी ग्रुप के पास 5 कैटेगरी में 37 चैनल हैं. इसमें न्यूज, म्यूजिक, जनरल एंटरटेनमेंट, फिल्म, लाइफस्टाइल, फूड चैनल शामिल हैं. इसके अलावा अभी वीडियो ऑन डिमांड ZEE5 प्लेटफॉर्म भी है.
हालांकि जी एंटरटेनमेंट के एमडी पुनीत गोयनका के मुताबिक मार्केट भाव से 30 परसेंट ज्यादा प्रीमियम पर उनकी हिस्सेदारी बिकने की उम्मीद है.
सुभाष चंद्रा परिवार जी एंटरटेनमेंट का प्रमोटर है.
स्टॉक एक्सचेंज की जानकारी के मुताबिक...
कंपनी पिछले एक साल से तगड़े कंपिटीशन का सामना कर रही है. पिछले एक साल में मार्केट कैप 55,879 करोड़ रुपए से 13 हजार करोड़ रुपए घटकर 42,078 करोड़ रुपए ही रह गई है.
जी एंटरटेनमेंट में प्रमोटरों की हिस्सेदारी बिकने की खबर के बाद मंगलवार को इसके शेयरों में 4 परसेंट गिरावट आई. हालांकि ज्यादातर ब्रोकरेज कंपनियों की सलाह है कि निवेशकों को शेयर खरीदना चाहिए.
परंपराओं से चल रही जी एंटरटेनमेंट को नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे नए जमाने के मीडिया ने बदलने पर मजबूर कर दिया है. पुनीत गोयनका भी यही वादा कर रहे हैं कि अगले 5 साल में उनकी कंपनी भी पूरी तरह बदल जाएगी.
स्टार के HotStar के बाद Zee5 भी बहुत तेजी से पॉपुलर हुआ है. इसने जी एंटरटेनमेंट को वही फायदा दिलाया है जो स्टार को HotStar ने दिलाया था. स्टार इंडिया का वैल्युएशन अभी करीब 70 हजार करोड़ रुपए है, शायद एसेल ग्रुप भी वही यही सफलता दोहराना चाहता है.
देखें वीडियो : नरेंद्र मोदी जी देश के सबसे बड़े NPA हैं: कपिल सिब्बल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)