ADVERTISEMENTREMOVE AD

नरेंद्र मोदी जी देश के सबसे बड़े NPA हैं: कपिल सिब्बल 

कपिल सिब्बल ने तंज कसते हुए बीजेपी को ‘एनपीए’ करार दिया.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट हिंदी के खास कार्यक्रम राजपथ में क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया के साथ खास बातचीत में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल बीजेपी पर जमकर बरसे. कपिल सिब्बल ने पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा वो अपने पक्ष में भावनात्मक लहर खड़ा करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. वो संसद में रो भी सकते हैं.

0

सब लोग कहते हैं कि मोदी जी ‘आउट आॅफ द बाॅक्स’, जो सोचा नहीं जा सकता वैसा कुछ करेंगे. अपने पक्ष में भावनात्मक लहर खड़ा करने के लिए वो क्या कर सकते हैं?

‘आउट आॅफ बाॅक्स’ काम करने के लिए उन्होंने नोटबंदी किया था. वो पार्लियामेंट में आंसू बहा सकते हैं, जैसा उन्होंने किया था. वो सोचते हैं, ये चलेगा. वो कुछ भी कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपकी तरफ से काउंटर नैरेटिव मोदी जी और बीजेपी की आलोचना के सिवाय कुछ नहीं सुनाई दे रहा. आप नई डील क्या दे रहे हैं वोटर्स को?

मोदी जी को जनता लेकर आई. इन्होंने कहा कि 60 साल की हिंदुस्तान की तस्वीर बदल दूंगा और मोदी जी को पूरा समर्थन मिला. पूरा बहुमत था. कोई बाधा नहीं थी. ये भी नहीं कह सकते कि मेरे पास गठबंधन की सरकार है, इसमें बाधा आ रही है- ‘मैं ये नहीं कर सकता, वो नहीं कर सकता’. कोई दिक्कत नहीं थी. लेकिन मोदी जी के मजबूत नेतृत्व में हिंदुस्तान को क्या मिला? ये हमारा नैरेटिव होगा.

इन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन पाॅलिसी पैरालिसिस से जूझ रहा था. हिंदुस्तान के इतिहास में 8.2% जीडीपी ग्रोथ नहीं हुई, यहां तो पाॅलिसी पैरालिसिस था. आपके समय में तो पाॅलिसी पैरालिसिस नहीं है फिर भी ग्रोथ 7.5% भी नहीं पहुंची. गठबंधन की सरकार में, वाजपेयी की सरकार ने स्वर्णिम चतुर्भुज योजना दी, सर्व शिक्षा अभियान दिया. हमारी गठबंधन सरकार ने न्यूक्लियर डील दी, राइट टू एजुकेशन, राइट टू इंफाॅर्मेशन दी, राइट टू फूड सिक्योरिटी दी. जहां-जहां मोदी नहीं थे वहां हिंदुस्तान को फायदा हुआ, जहां वो उतरे वहां नुकसान हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपिल सिब्बल ने तंज कसते हुए बीजेपी को ‘एनपीए’ करार दिया. उन्होंने कहा- “पिछले साढ़े 4 साल में कौन सा परफाॅर्मेंस हो रहा है? एक भी उदाहरण नहीं है आप खेती, जीडीपी, एक्सपोर्ट-इंपोर्ट देख लीजिए. एनपीए बीजेपी की वजह से हुआ, हमारी वजह से नहीं.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें