जेट को बचाने आगे आया एतिहाद एयरवेज, जताई निवेश की इच्छा
हालांकि एतिहाद ने मुख्य निवेशक बनने से साफ इंकार किया है
क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
i
एतिहाद ने शर्तों के साथ जेट में दोबारा निवेश करने की बोली जमा कराई
(फोटो: क्विंट)
✕
advertisement
कर्जे में डूबी जेट एयरवेज के लिए एक अच्छी खबर आई है. जेट की पार्टनर एयरलाइन एतिहाद एयरवेज ने इसमें निवेश करने के लिए बोली जमा कराई है. बोली जमा करने की डेडलाइन से कुछ मिनट पहले ही एतिहाद ने निवेश की अपनी इच्छा जताई.
इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जेट में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले एतिहाद ने दोबारा निवेश करने की इच्छा जाहिर की है. एतिहाद के प्रवक्ता ने बताया, "एयरलाइन ने कुछ शर्तों के साथ जेट एयरवेज में दोबारा निवेश करने की बोली जमा कराई है. भारत हवाई यात्रा के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है और वो यूएई का आर्थिक सहयोगी भी है."
“एतिहाद मुख्य स्टेकहोल्डर्स से पिछले 15 महीनों से बातचीत कर रहा है, जिससे जेट दोबारा लौट सके.”
एतिहाद के प्रवक्ता
हालांकि, प्रवक्ता ने एतिहाद के मुख्य निवेशक बनने से साफ इंकार किया है. "हम अकेले निवेशक नहीं बनेंगे. दूसरे निवेशकों को आना पड़ेगा और जेट का रीकैपिटलाइजेशन करना पड़ेगा."
उपयुक्त बोली के तौर पर सिर्फ एतिहाद ही ऐसा बिडर है जिसकी बोली सिलेक्ट हुई है. नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, TPG कैपिटल और इंडिगो पार्टनर्स दूसरे बिडर थे.