Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजन आनंदन ने Google से दिया इस्तीफा, सिकोइया कैपिटल करेंगे ज्वॉइन

राजन आनंदन ने Google से दिया इस्तीफा, सिकोइया कैपिटल करेंगे ज्वॉइन

गूगल इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट ने इस्तीफा दिया, स्टार्ट-अप पर फोकस करेंगे

क्‍व‍िंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
गूगल एनुअल इवेंट में प्रजेंटेशन देते  राजन आनंदन
i
गूगल एनुअल इवेंट में प्रजेंटेशन देते राजन आनंदन
(फोटो: The Quint)

advertisement

गूगल इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजन आनंदन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अब वह मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर सिकोइया कैपिटल इंडिया ज्वॉइन करेंगे.

गूगल के एशिया पेसिफिक चीफ स्कॉट बेअमॉन्ट ने एक बयान जारी कर कहा कि आनंदन अप्रैल के आखिर तक गूगल के साथ रहेंगे.

फिलहाल गूगल के कंट्री डायरेक्टर (सेल्स) विकास अग्निहोत्री राजन आनंदन की जिम्मेदारी संभालेंगे. राजन आनंदन पिछले आठ साल से गूगल से जुड़े थे. गूगल कर्मचारियों को लिखे एक लेटर में उन्होंने कहा है कि गूगल से विदा लेने और नई चुनौतियों से जूझने का सही वक्त आ गया है. दो चीजें उन्हें रोमांचित करती है. पहली चीज है, टेक्नोलॉजी की ताकत और दूसरी चीज है दुनिया के लोगों की बड़ी दिक्कतें को सुलझाने वाली महत्वाकांक्षी उद्यमियों की ताकत. आनंदन ने लिखा है

एक व्यक्ति और एक बिजनेस लीडर के तौर पर विकास करने में मेरा हमेशा विश्वास है. मेरा मानना है कि हर किसी को नई चुनौतियों की ओर बढ़ना चाहिए. गूगल ने मुझे इन दोनों के लिए मौका मुहैया कराया. अपनी जिंदगी के अगले फेज में मैं भारत और दक्षिण पूर्वी एशिया के होनहार शुरुआती टेक्नोलॉजी स्टार्ट अप्स पर ध्यान दूंगा. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजन आनंदन के गूगल छोड़ने पर प्रतिक्रिया जताते हुए कंपनी के एशिया पैसिफिक प्रेसिडेंट स्कॉट बेमोंट ने कहा कि पिछले आठ साल में राजन आनंदन ने गूगल में काफी बड़ा योगदान दिया है. उनके उत्साह और लीडरशिप ने भारत और दक्षिण पूर्वी एशिया में इंटरनेट इकोसिस्टम को विस्तार दिया है.

पूरा फोकस स्टार्ट-अप पर

आनंदन पिछले कुछ सालों से स्टार्ट-अप पर फोकस कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगले कुछ साल में भारत में पूरा स्टार्ट-अप माहौल बदल जाएगा. स्टार्टअप इस दुनिया में रहने वाले लोगों की कुछ बड़ी समस्याओं को सुलझा देंगे. भारत में खेती-बाड़ी, स्वच्छता, प्रदूषण, हेल्थकेयर और फिनटेक कुछ ऐसे सेक्टर हैं, जहां स्टार्ट-अप कंपनियों के लिए भारी संभावनाएं हैं . उनका कहना है कि वह दिन दूर नहीं जब भारत में अगला बड़ा यूनिकॉर्न सामने आएगा और इसकी फाउंडर्स महिलाएं होंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Apr 2019,01:18 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT