ADVERTISEMENTREMOVE AD

Forbes: टेक्नोलॉजी दिग्गजों में भारतीय मूल की ये 4 महिलाएं शामिल

तकनीक के शिखर पर पहुंचीं भारतीय मूल की चार महिलाएं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फोर्ब्स ने अमेरिका में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में 50 दिग्गज महिलाओं की लिस्ट जारी की है. इन 50 दिग्गज नामों में चार भारतीय मूल की महिलाएं हैं. इस लिस्ट में भारतीय मूल की पद्मश्री वारियर, कोमल मंगतानी, नेहा नारखेड़े और कामाक्षी शिवराम कृष्णन शामिल हैं.

इसके अलावा इसमें नेटफ्लिक्स की कार्यकारी एनी एरोन और आईबीएम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिनी रोमेटी के नाम भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन चारों हस्‍त‍ियों के बारे में जानें खास बातें :

नेहा नारखेड़े

कोफ्लूएंट की को-फाउंडर और चीफ टेक्‍नोलॉजी ऑफिसर नेहा नारखेड़े ने पुणे यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की. नेहा लिंक्ड-इन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी करते हुए कोफ्लूएंट के लिए अपाचे काफ्का सॉफ्टवेयर बनाने वाली टीम में शामिल थीं. डेटा प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर कॉफ्लुएंट का बिजनेस बढ़ाने में ये काफी मददगार साबित हुआ.

0

पद्मश्री वारियर

पद्मश्री ने अपनी पढ़ाई दिल्ली आईआईटी से पूरी की है. सिस्को की पूर्व चीफ टेक्‍नोलॉजी ऑफिसर पद्मश्री वारियर फिलहाल चीन की कार कंपनी नियो की यूएस हेड हैं. इससे पहले वो अमेरिकी टेक कंपनी सिस्को सिस्टम्स में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर थीं. वो माइक्रोसॉफ्ट के बोर्ड में भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोमल मंगतानी

कोमल मंगतानी ने गुजरात के धर्मसिंह देसाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की है. कोमल उबर की सीनियर डायरेक्टर हैं. वे बिजनेस इंटेलि‍जेंस सेक्शन की हेड भी हैं. वे उबर के महिला एनजीओ के बोर्ड में भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कामाक्षी शिवरामकृष्णन

कामाक्षी शिवरामकृष्णन ने अपनी पढ़ाई मुंबई से पूरी की है. वे आर्टिफिशियल इंटेलि‍जेंस से जुड़ी कंपनी ड्रॉब्रिज की सीईओ और फाउंडर हैं. ड्रॉब्रिज यह ट्रैक करती है कि लोग कौन-सी डिवाइस यूज कर रहे हैं. अपनी कंपनी शुरू करने से पहले कामाक्षी मोबाइल एड प्लेटफॉर्म एडमोब में डेटा साइंटिस्ट थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×