Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एयरटेल में निवेश कर सकता है गूगल, प्रतिद्वंदी Jio में लगा चुका है पैसा

एयरटेल में निवेश कर सकता है गूगल, प्रतिद्वंदी Jio में लगा चुका है पैसा

Google डील से कर्ज में डूबे Airtel को मिलेगी राहत

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Google डील से कर्ज में डूबे Airtel को मिलेगी राहत</p></div>
i

Google डील से कर्ज में डूबे Airtel को मिलेगी राहत

(फोटोः Reuters)

advertisement

गूगल (Google) भारत में दो प्रतिद्वंद्वी टेलीकॉम कंपनियों में निवेश करने की योजना में है. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के रिलायंस जियो (Reliance Jio) में 34,000 करोड़ का निवेश कर चुका इंटरनेट जायंट अब उसके प्रतिद्वंदी एयरटेल (Airtel) में भी 'कई हजार करोड़ का निवेश' कर सकता है.

टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि गूगल 'पिछले एक साल से' भारती एयरटेल के साथ 'बातचीत' कर रहा है. रिपोर्ट का कहना है कि बातचीत 'एडवांस्ड स्टेज' पर है और डील बड़ी हो सकती है.

दोनों कंपनियों के टॉप एग्जीक्यूटिव और उनकी लीगल टीम समझौते की बारीकियों पर काम कर रहे हैं. TOI का कहना है कि गूगल और एयरटेल ने अभी इस डील पर कुछ कहा नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डील से एयरटेल को मिलेगी राहत

अगर गूगल के साथ डील पक्की हो जाती है तो ये सुनील मित्तल के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर होगी. एयरटेल को संकट में चल रहे टेलीकॉम सेक्टर में जियो से कड़ा मुकाबला मिल रहा है.

मुकेश अंबानी ने जियो लाकर टेलीकॉम सेक्टर का वित्तीय मॉडल हिला दिया था. वॉइस कॉल को फ्री बनाकर और इंटरनेट बहुत सस्ते दाम पर देकर जियो ने एयरटेल, वोडाफोन जैसी कंपनियों को भी ऐसा करने के लिए मजबूर कर दिया.

फिर सुप्रीम कोर्ट में AGR बकाये के मुद्दे पर फैसला आने से भी एयरटेल पर वित्तीय दबाव पड़ा. हाल ही में कोर्ट ने वीडियोकॉन के AGR बकाये मामले में केंद्र सरकार को एयरटेल की बैंक गारंटी तीन हफ्ते तक न बेचने का निर्देश दिया था.

एयरटेल पर जून अंत तक 1.6 लाख करोड़ का कर्ज था. 29 अगस्त को कंपनी के बोर्ड की मीटिंग होगी. एयरटेल पैसे जुटाने की कोशिश में लगा है ताकि AGR बकाया चुकाया जा सके.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT