Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सरकार ने किया साफ, अलग से नहीं लाएगी कोई ई-व्‍हीकल पॉलिसी 

सरकार ने किया साफ, अलग से नहीं लाएगी कोई ई-व्‍हीकल पॉलिसी 

E-Vehicles पर ठोस ऐलान से क्यों कतरा रही है सरकार 

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक!
i
भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक!
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

देश में इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़ी नीति पर व्‍हीकल इंडस्ट्री लंबे समय से सरकार से अपना रुख साफ करने की मांग करती आ रही है. पिछले कुछ महीनों से लगातार ऐसी खबरें आ रही थीं कि सरकार देश में 2030 तक सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक बनाना अनिवार्य कर देगी. लेकिन अब सरकार ने कहा है कि वह अलग से इलेक्ट्रिक वाहन नीति नहीं ला रही है.

रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मिनिस्टर नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि अलग से इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी लाने की कोई जरूरत नहीं है. हालांकि उन्होंने और ज्यादा बोलने से इनकार कर दिया.

गडकरी की जगह नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में हर दिन नए तकनीकी इनोवेशन हो रहे हैं. हम इलेक्ट्रिक वाहनों पर एक्शन प्लान बना रहे हैं, जो सभी मंत्रालयों को दे दिया जाएगा और हम इस पर निगरानी रखेंगे. हमें अलग से ई-व्‍हीकल पर नीति लाने की जरूरत नहीं है. अमिताभ कांत नीति आयोग में दो चार्जिंग स्टेशनों के उद्घाटन के बाद इलेक्ट्रिक व्‍हीकल पॉलिसी पर सरकार का नजरिया पेश क रहे थे.

अमिताभ कांत ने कहा:

टेक्नोलॉजी रूल्स एंड रेगुलेशन से आगे चलती है. हम इसे बांध नहीं सकते. इलेक्ट्रिक वाहनों के संबंध में नीति लाई जाए या नहीं यह तय करना सरकार का काम है. 
अमिताभ कांत. सीईओ-  नीति आयोग 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमिताभ कांत ने कहा, ''सरकार का लक्ष्य है एक दशक से कम समय में सभी कारों को इलेक्ट्रिक वाहन में तब्दील कर दे. सरकार चाहती है कि इस दौरान उत्सर्जन में कटौती भी आधी हो जाए और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता घट जाए. देश के आयात बिल में जीवाश्म ईंधन की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है.''

बहरहाल, सरकार चाहे जो कहे लेकिन सरकार जब तक इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़ी कोई साफ नीति नहीं लेकर आती तब तक वाहन निर्माता कंपनी इस ओर बढ़ने में हिचक रही हैं.

भारत में मर्सिडीज बेंज के सीईओ रोलैन्ड वोलगर ने कहा सरकार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर कोई क्लियर पॉलिसी लेकर नहीं आई है. इसलिए इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण को कंपनियां कैसे रफ्तार देगी.

ये भी पढ़ें

ये ILU-lLU नहीं,नीरव मोदी के घोटाले का LOU-LOU है,जानिए पूरी बातें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Feb 2018,10:38 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT