Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192022 से GST नियमों में बदलाव, बिना नोटिस वसूली को पहुंच सकते हैं अधिकारी

2022 से GST नियमों में बदलाव, बिना नोटिस वसूली को पहुंच सकते हैं अधिकारी

1 जनवरी से लागू किए जाएंगे नए नियम

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>नए साल से GST नियमों में बदलाव, अगर ऐसा हुआ तो बिना नोटिस पहुंचेंगे अधिकारी&nbsp;</p></div>
i

नए साल से GST नियमों में बदलाव, अगर ऐसा हुआ तो बिना नोटिस पहुंचेंगे अधिकारी 

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

नए साल 2022 के 1 जनवरी से जीएसटी (GST) से संबंधित कानूनों में सरकार कुछ बदलाव करने जा रही है, जिसके बाद कुछ मामलों में वसूली करने वाले अधिकारी व्यापारियों से बिना किसी नोटिस के जीएसटी वसूली करने पहुंच सकते हैं.

नए नियमों के मुताबिक अगर फॉर्म में दिखाया गया टैक्स इनवॉइस में दिखाए गए चालान से कम है, तो जीएसटी अधिकारी रिटर्न भरने वाले व्यापारियों के खिलाफ कदम उठा सकते हैं.

मंगलवार को जारी एक गैजेट अधिसूचना के मुताबिक फाइनेंस एक्ट-2021 में शामिल किए गए नियम 1 जनवरी, 2022 से लागू होंगे.

जीएसटी सिस्टम के तहत दो प्रकार के रिटर्न GSTR-1 और GSTR-3B हैं. अगर कंपनी का सालाना टर्नओवर 5 करोड़ रूपए से अधिक है तो हर महीने कंपनी को रिटर्न भरना होता है.

पहला रिटर्न GSTR-1 है, जो बिक्री की इनवॉइस से संबंधित है और दूसरा GSTR-3B जीएसटी देने के सारांश से संबंधित है.

GSTR-1 ट्रांजैक्शन के अगले महीने की 11 तारीख तक फाइल करना होगा और GSTR-3B अगले महीने की 20 तारीख तक फाइल किया जाएगा.

5 करोड़ रुपये तक के सालाना टर्नओवर वाले लोग चाहें तो तिमाही रिटर्न दाखिल कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वसूली से पहले नहीं आएगा नोटिस

नए नियमों के मुताबिक अगर किसी ने GSTR-1 में 1 करोड़ रुपये के चालान की सूचना दी है, लेकिन GSTR-3B में केवल 1 लाख रुपये का ट्रांजैक्शन दिखाया गया है, तो सरकार 99 लाख रूपए पर जीएसटी की वसूली करने के लिए अधिकारियों को भेज सकती है.

गौर करने वाली बात ये है कि ऐसे मामलों में वसूली से पहले सरकार की तरफ किसी भी प्रकार की नोटिस नहीं भेजी जाएगी.

एएमआरजी एंड एसोसिएट्स के सीनियर पार्टनर रजत मोहन ने बताया कि अब ऐसे मामलों में सरकार केवल यह कहेगी कि आपने कभी टैक्स नहीं भरा, इसिलए आपको अपनी बात कहने के लिए मौका या किसी भी तरह की नोटिस दिए जाने की आवश्यकता नहीं है.

सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना के लागू होने के बाद सरकार ब्याज और जुर्माने के साथ टैक्स भरने के लिए कह सकती है.
मोहन कुमार, सीनियर पार्टनर, एएमआरजी एंड एसोसिएट्स

क्लबों पर पैसों पर भी लागू होगी जीएसटी

नए साल से लागू हो रहे नियम में क्लबों पर भी कुछ प्रावधान किए गए हैं. अगर क्लबों के मेंबर्स से कलेक्ट किया गया पैसा चैरिटी के अलावा किसी अन्य तरह के कामों में प्रयोग किया जाता है, तो उस पर भी जीएसटी देना होगा.

मोहन कुमार ने कहा कि क्लबों द्वारा एकत्र किए गए पैसों पर जीएसटी लगाया जाना चाहिए या नहीं, इस पर अग्रिम निर्णय के लिए तमाम तरह की अथॉरिटीज के ढेर सारे विचार हैं.

जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक अगर विक्रेता नए साल से अपने फॉर्म GSTR-1 में खरीदारों को नहीं मेंशन करता है तो वो ट्रांजैक्शन के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट नहीं प्राप्त कर पाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT