Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 एचडीएफसी बैंक,टीसीएस,रिलायंस जियो-ये हैं देश के 10 टॉप ब्रांड्स 

एचडीएफसी बैंक,टीसीएस,रिलायंस जियो-ये हैं देश के 10 टॉप ब्रांड्स 

टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर जोर देने वाले ब्रांड तेजी से मजबूत हो रहे हैं

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
एचडीएफसी लगातार पांचवें साल टॉप टेन ब्रांड्स में शामिल हुआ है
i
एचडीएफसी लगातार पांचवें साल टॉप टेन ब्रांड्स में शामिल हुआ है
फोटो : रॉयटर्स 

advertisement

एचडीएफसी बैंक लिमिटेड बैंक, टीसीएस और रिलांयस जियो देश के दस के टॉप ब्रांड्स बन गए हैं. एचडीएफसी तो लगातार पांचवें साल देश के टॉप ब्रांड्स में जगह बनाने में कामयाब रही है. इस रैंकिंग में एचडीएफसी शीर्ष पर है. एचडीएफसी मार्केट वैल्यू के हिसाब से प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है. एचडीएफसी, मोबाइल ऑपरेटर कंपनी एयरटेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एलआईसी, टीसीएस, रिलायंस जियो, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प. एक्सिस बैंक और रिलायंस जियो देश के दस टॉप ब्रांड्स में शुमार हैं.

रिलायंस जियो की पहली एंट्री, रैंकिंग में दसवें नंबर पर

विज्ञापन और मार्केटिंग फर्म WPP और ग्लोबल रिसर्च एजेंसी Kantar Millward Brown ने देश के प्रमुख ब्रांड के तौर पर 75 कंपनियों की जो लिस्ट बनाई है, उसमें ये दस कंपनियां टॉप दस ब्रांड के तौर पर उभरी हैं. पहली बार एलआईसी और टीसीएस ने एंट्री की है. दसवें नंबर पर रिलायंस जियो ने एंट्री की है.

WPP और Kantar Millward Brown ने जिन 75 कंपनियों को टॉप ब्रांड की सूची में शामिल किया है, उनकी कुल वैल्यू 215.8 अरब डॉलर है. the Store WPP (EMEA and Asia) के सीईओ डेविड रोथ ने ब्लूबर्मगक्विंट से कहा कि भारत में भी अब दूसरे बाजारों में की जाने वाली रैंकिंग का असर दिखना शुरू हो जाएगा. इन बाजारों में हम लंबे वक्त से ब्रांड रैंकिंग करते आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रैंकिंग से यह साफ है कि कुछ स्थापित ब्रांडों को नए ब्रांड्स ने चुनौती देना शुरू कर दिया है. स्थापित ब्रांडों को चुनौती देने वाले ब्रांड्स तेजी से नई टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को अपना रहे हैं. आगे की रैंकिंग या अगले दस साल की रैंकिंग के दौरान भारत के टॉप दस ब्रांड में ज्यादा से ज्यादा टेक्नोलॉजी ब्रांड दिखेंगे.

ये भी पढ़ें : फैब इंडिया अपने प्रोडक्ट पर ‘खादी’ ब्रांड का इस्‍तेमाल नहीं करेगा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Sep 2018,04:24 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT