ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैब इंडिया अपने प्रोडक्ट पर ‘खादी’ ब्रांड का इस्‍तेमाल नहीं करेगा

केवीआईसी ने अपने मुकदमे में फैब इंडिया से नुकसान की भरपाई के लिए 525 करोड़ रुपये की मांग की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में खादी को 'एक नई जिंदगी' देने वाले कपड़ों के ब्रांड फैब इंडिया में अब ‘खादी’ ब्रांड का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. बॉम्बे हाईकोर्ट को फैब इंडिया ने बताया कि अपने मौजूदा और भविष्य में किसी भी प्रोडक्ट पर कंपनी 'खादी' शब्द का इस्‍तेमाल नहीं करेगी.

फैब इंडिया खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) को चार हफ्ते के भीतर मामले से संबंधित अपना जवाब भेज देगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैब इंडिया ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से सीनियर एडवोकेट जनक द्वारकादास ने सोमवार को कोर्ट में कहा, "कंपनी वर्तमान में अपने प्रोडक्ट के लिए 'खादी' शब्द का इस्तेमाल नहीं कर रही है. अगर भविष्य में इसका उपयोग करना चाहेंगे, तो केवीआईसी को चार हफ्ते पहले एडवांस में इसकी सूचना देंगे."

बता दें, केवीआईसी ने पिछले साल 13 जून को फैब इंडिया के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. आरोप लगाया था कि कंपनी 'चरखे' का ट्रेडमार्क और 'खादी' टैग का अवैध तरीके से इस्तेमाल करके अपने सामान बेच रही है.

केवीआईसी ने अपने मुकदमे में फैब इंडिया से नुकसान की भरपाई के लिए 525 करोड़ रुपये की मांग की है.

ये भी पढ़ें- जनधन स्कीम से जुड़ने वाले जन के लिए धन कहां है?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×