Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IBM फेशियल रिकग्निशन बिजनेस से बाहर, CEO बोले- ना बढ़े भेदभाव

IBM फेशियल रिकग्निशन बिजनेस से बाहर, CEO बोले- ना बढ़े भेदभाव

कंपनी के नए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अरविंद कृष्णा ने कही ये बात

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
(फोटो: AP)
i
null
(फोटो: AP)

advertisement

इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स कॉर्प अब सामान्य उद्देश्य के लिए कोई फेशियल रिकग्निशन या एनालिसिस सॉफ्टवेयर मुहैया नहीं कराएगी. यह बात कंपनी के नए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अरविंद कृष्णा ने अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों को लिखे लेटर में कही है.

कृष्णा ने कहा कि कंपनी फेशियल रिकग्निशन सॉफ्टवेयर मुहैया कराना बंद करेगी और बड़े पैमाने पर निगरानी और नस्लीय प्रोफाइलिंग के मकसद के लिए ऐसी किसी भी तकनीक का विरोध करेगी. कृष्णा ने दुर्व्यवहार के लिए पुलिस को और ज्यादा जवाबदेह बनाने के लिए नए संघीय नियम बनाने की भी मांग की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कृष्णा का ऐलान ऐसे समय में सामने आया है, जब अमेरिका में अफ्रीकी मूल के जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद दुनियाभर में‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान चल रहा है. 

कृष्णा ने कहा है, ''तकनीक पारदर्शिता बढ़ा सकती है और पुलिस को समुदायों की रक्षा करने में मदद कर सकती है, लेकिन भेदभाव या नस्लीय अन्याय को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए.''

सीएनबीसी के मुताबिक, IBM के फेशियल रिकग्निशन बिजनेस ने खास रेवेन्यू जनरेट नहीं किया था. इस मामले से वाकिफ एक व्यक्ति के हवाले से रॉयटर्स ने बताया है कि कंपनी ने फेशियल रिकग्निशन प्रोडक्ट्स पर फैसला पहले ही कर लिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Jun 2020,11:22 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT