Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चंदा कोचर पर ICICI बोर्ड बंटा,CEO की कुर्सी खाली करने का दबाव बढ़ा

चंदा कोचर पर ICICI बोर्ड बंटा,CEO की कुर्सी खाली करने का दबाव बढ़ा

वीडियोकॉन लोन मामले में आरोपों से घिरीं चंदा कोचर का सीईओ बने रहने पर सवाल 

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर  वीडियोकॉन डील में सवालों के घेरे में.
i
आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर वीडियोकॉन डील में सवालों के घेरे में.
(फोटो: क्विंट)

advertisement

आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर का रास्ता लगातार मुश्किल होता जा रहा है. ICICI बैंक के बोर्ड ने फटाफट क्लीन चिट दे दी थी, लेकिन दो-तीन में तेजी से बदले घटनाक्रम के बाद ऐसा लगने लगा है कि कोचर का इस पद पर बने रहना मुश्किल होगा.

ब्लूमबर्ग क्विंट की खबर के मुताबिक आईसीआईसीआई बैंक बोर्ड के कुछ डायरेक्टर चंदा कोचर के सीईओ बने रहने के खिलाफ है. हालांकि बोर्ड ने 28 मार्च की बैठक में वीडियोकोन लोन मामले में चंदा कोचर पर अपना पूरा विश्वास जता दिया था, पर अब जैसे जैसे नई जानकारियां सामने आ रही हैं उससे अब स्थिति बदल गई है. देश के दूसरे बड़े प्राइवेट बैंक का बोर्ड इस सप्ताह बैठक कर इस मामले में नए सिरे से कदम उठाने का फैसला कर सकता है.

28 मार्च की फाइलिंग में आईसीआईसीआई ने कहा था कि बोर्ड ने वीडियोकोन को लोन मंजूर करने की प्रक्रिया की समीक्षा की है और पाया है कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है. एम के शर्मा की अगुआई वाली बोर्ड ने कहा था कि इस मामले मिलीभगत या साजिश नहीं है और बोर्ड चंदा कोचर में पूरा भरोसा जताता है.

वीडियोकोन ग्रुप को लोन देने के मामले में नियमों के कथित उल्लंघन को सीबीआई जांच कर रही है. इस ग्रुप से चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की बिजनेस पार्टनरशिप रही है. इसके अलावा दीपक कोचर के भाई राजीव कोचर के खिलाफ भी जांच हो रही है. कोचर की अविस्ता एडवाइजरी आईसीआईसीआई बैंक को कारोबारी सलाह देती रही है.

इस मामले में अब तक चंदा कोचर ने कुछ नहीं कहा है. बोर्ड का कहना है कि 2012 में वीडियोकॉन को जो लोन दिया गया था उससे चंदा कोचर सीधे नहीं जुड़ी थीं. यह लोन बैंक तत्कालीन चेयरमैन केवी कामथ की अगुवाई वाली क्रेडिट कमेटी ने मंजूर किया था.

चंदा कोचर ने वीडियोकॉन मामले में अब तक कुछ नहीं कहा है.  (फोटो: Twitter/ @EthosCorporate)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सरकार का नॉमिनी बदलने से उठे सवाल

इस बीच, इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीआईसीआई बैंक बोर्ड में गवर्नमेंट नॉमिनी को बदले जाने के बाद से चंदा कोचर पर दबाव बढ़ा है. पहले बोर्ड में सरकार की ओर से अमित अग्रवाल थे. उनकी जगह, सरकार ने वित्तीय मामलों के मंत्रालय के संयुक्त सचिव लोक रंजन को बोर्ड में नामित किया है. हालांकि आईसीआईसीआई बैंक का कहना है कि यह रूटीन मामला है.

सीबीआई ने रविवार कोचंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी NuPowerRenewables के सीईओ उमानाथबैकुंठ से पूछताछ की. NuPowerRenewables के किसी वरिष्ठअधिकारी से सीबीआई की यह पहली पूछताछ है. दीपक कोचर के भाई राजीव कोचर और वीडियोकॉन के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत के करीबी सहयोगी महेश चंद्र पुंगलिया से सीबीआई पहले से ही पूछताछ कर रही है. आईसीआईसीआई बैंक की ओर से 2012 में NuPower Renewables को दिए 3250 करोड़ के कर्ज में कथित अनियमितता के सिलसिले में यह जांच चल रही है.

आईसीआईसीआई बोर्ड में छह स्वतंत्र निदेशक हैं. इनमें बैंक के चेयरमैन, एलआईसी चीफ शामिल है. एलआईसी की आईसीआईसीआई बैंक में 9.4 फीसदी हिस्सेदारी है. बोर्ड में सरकार का एक नॉमिनी और पांच एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं.

ये भी पढ़ें - चंदा कोचर-शिखा शर्मा का बोनस अटका? अभी तक नहीं मिली RBI की मंजूरी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Apr 2018,05:27 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT