advertisement
धीमी इकनॉमिक ग्रोथ, जल संकट और रेगुलेटरी अड़चनों की वजह से देश में जून महीने के दौरान बिजनेस सेंटिमेंट तलहटी में पहुंच गया. 2016 के बाद यह बिजनेस सेंटिमेंट में गिरावट का सबसे निचला स्तर है. रिसर्च फर्म IHS Markit की एक रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है.
हालांकि IHS Markit के प्रिंसिपल इकोनॉमिस्ट पॉलियाना डी लीमा ने कहा कि सरकार की बिजनेस समर्थक नीतियों और बेहतर फाइनेंशियल फ्लो से इस साल उत्पादन और मुनाफा में इजाफा जारी रह सकता है. कंपनियां अतिरिक्त बहालियों का प्लान कर रही हैं लेकिन कंपनियों की ओर से खर्च के दूसरे मोर्चे लेकर सेंटिमेंट कमजोर है.
रॉयटर्स की खबर के मुताबिक रिपोर्ट में जिन देशों के तुलनात्मक आंकड़े मौजूद हैं उनमें भारत में कैपिटल इनवेस्टमेंट कॉन्फिडेंस सबसे कमजोर है. सिर्फ चीन और यूके इससे पीछे हैं. रिसर्च और डेवलपमेंट में उम्मीद के मामले में यह औसत से नीचे है.
भारत ने इस बार अपनी इकनॉमी में 7 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज करने का अनुमान लगाया है. पिछले वित्त वर्ष में इसकी ग्रोथ 6.8 फीसदी रही थी जो पांच साल में सबसे कम थी. देश के सामने ग्रोथ को लेकर सबसे बड़ी चुनौती राजकोषीय घाटे को काबू करने की है.
इसके अलावा देश मानसून की बारिश की कमी का सामना कर रहा है. इससे खरीफ सीजन के फसल उत्पादन में गिरावट की आशंका जताई जा रही है. देश में 55 फीसदी खेती मानसून पर निर्भर है. सर्वे में कहा गया है कंपनियां रुपये में गिरावट को लेकर भी आशंकित हैं. इससे उनका आयात महंगा हो सकता है. स्किल्ड लेबर की कमी, टैक्स में बढ़ोतरी, वित्तीय दिक्कतें और कस्टमर की ओर से छूट की मांग भी कंपनियों का विश्वास कम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें : वित्त मंत्री जी, PSU पर नियंत्रण छोड़िए मालिकाना हक नहीं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)