IMF का अनुमान- ‘2021 में 11.5% रहेगा भारत का ग्रोथ रेट’

IMF ने चीन की अर्थव्यवस्था को लेकर क्या अनुमान लगाया है?

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
IMF
i
IMF
(फोटो: IANS)

advertisement

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) ने 2021 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 11.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. इसके तहत कोरोना वायरस महामारी के बीच बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत अकेला देश है जिसकी आर्थिक वृद्धि दर इस साल दहाई अंक में हो सकती है.

अनुमान के मुताबिक, ग्रोथ के मामले में चीन 2021 में 8.1 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर होगा, उसके बाद क्रमश: स्पेन (5.9 फीसदी) और फ्रांस (5.5 फीसदी) रहेंगे.

आईएमएफ ने आंकड़ों को संशोधित करते हुए कहा है कि 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 8 फीसदी की गिरावट का अनुमान है. चीन अकेला बड़ा देश है जिसकी वृद्धि दर 2020 में पॉजिटिव 2.3 फीसदी रहने का अनुमान है.

मॉनेटरी फंड के मुताबिक, 2022 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.8 फीसदी और चीन की 5.6 फीसदी रहने का अनुमान है.

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलीन जॉर्जीएवा ने कहा था कि भारत ने वास्तव में महामारी और उसके आर्थिक प्रभाव से निपटने के मामले में निर्णायक कदम उठाए हैं.

उन्होंने कहा था कि भारत की जितनी आबादी है और जिस तरह से लोग आस-पास रहते हैं, उसमें ‘लॉकडाउन’ बड़ा कदम था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT