advertisement
कोरोना वायरस (COVID-19) से प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में अब सुधार देखा जा रहा है. भारत के औद्योगिक उत्पादन में जुलाई में 11.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. जुलाई में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) 131.4 रहा.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2021 में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 10.5 प्रतिशत बढ़ा. वहीं, खनन उत्पादन 19.5 फीसदी और बिजली उत्पादन 11.1 फीसदी बढ़ा.
जुलाई 2020 में, IIP में 10.5 फीसदी की गिरावट आई थी. इस साल अप्रैल-जुलाई के दौरान, IIP 34.1 फीसदी बढ़ा था.
पिछले साल कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन का असर औद्योगिक उत्पादन पर भी पड़ा था. अप्रैल 2020 में इसमें 57.3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)