advertisement
Indian Railways run special trains: भारतीय रेलवे ने क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों को देखते हुए कुछ विशेष ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. रेलवे ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर कहा, "उपरोक्त ट्रेनों का विस्तृत समय आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर चेक कर सरके है या एनटीईएस ऐप डाउनलोड कर देख सकते है.
यात्री अपना टिकट किसी भी यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) काउंटरों के साथ-साथ भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं. भारतीय रेलवे ने कहा कि विशेष ट्रेनों की बुकिंग 20 नवंबर से शुरू होगी.
ट्रेन संख्या 01596: मडगांव जंक्शन-पनवेल स्पेशल मडगांव जंक्शन से प्रत्येक रविवार को शाम 4 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 3:15 बजे पनवेल पहुंचेगी. सेवाएं 21 नवंबर, 2021 से 2 जनवरी, 2022 तक उपलब्ध रहेंगी.
ट्रेन संख्या 01595: पनवेल-मडगांव जंक्शन स्पेशल पनवेल से सुबह 6:05 बजे रवाना होगी और उसी दिन शाम 6:45 बजे मडगांव जंक्शन पहुंचेगी. ट्रेन 22 नवंबर, 2021 से 3 जनवरी, 2022 तक प्रत्येक सोमवार को संचालित होगी.
नोटिस के अनुसार यह ट्रेन करमाली, थिविम, सावंतवाड़ी रोड, कुडाल, सिंधुदुर्ग, कंकावली, वैभववाड़ी रोड, राजापुर रोड, अदावली, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, सावरदा, चिपलून, खेड़, मानगांव और रोहा स्टेशनों पर रुकेगी.
रेलवे ने कहा कि ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी कोविड -19 के सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा. रेलवे ने सभी ट्रेन यात्राओं पर आईआरसीटीसी द्वारा पका हुआ भोजन फिर शुरू करने की घोषणा की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)