Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्विस बैंकों में भारतीयों के 20700 करोड़ रु. जमा? सरकार का खंडन

स्विस बैंकों में भारतीयों के 20700 करोड़ रु. जमा? सरकार का खंडन

सरकार ने स्विस बैकों में जमा भारतीयों के धन पर वहां की अथॉरिटीज से ब्योरा मांगा

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फोटो: iStock)  

advertisement

वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि स्विट्जरलैंड के बैंकों में भारतीय ग्राहकों के डिपॉजिट्स में 2019 से गिरावट आई है. हालांकि मंत्रालय ने कहा कि वह स्विस अथॉरिटीज से इस बारे में तथ्य मांग रहा है, उनसे 2020 में व्यक्तियों और इकाइयों की ओर से जमा कराई गई राशि में बदलाव की संभावित वजह की भी जानकारी मांगी गई है.

मंत्रालय ने शनिवार को बयान में कहा कि भारतीयों के डिपॉजिट्स आधे रह गए हैं. हालांकि, मंत्रालय ने इस बारे में कोई आंकड़ा नहीं दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने 17 जून को खबर दी थी कि भारतीय लोगों और कंपनियों का स्विस बैंकों में जमा धन 2020 में 13 साल के उच्च स्तर 2.55 अरब स्विस फ्रैंक या करीब 20700 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इनमें भारत स्थित शाखाओं और अन्य वित्तीय संस्थानों के जरिए जमा धन भी शामिल है.

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा है कि इन आंकड़ों से स्विस बैंकों में जमा भारतीयों के कालेधन का कोई संकेत नहीं मिलता है. इसके अलावा आंकड़ों में भारतीयों, एनआरआई या अन्य द्वारा तीसरे देश की इकाई के रूप में जमा धन भी शामिल नहीं है.

स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) के आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय ग्राहकों की स्विस बैंकों में जमा राशि 2019 के अंत तक 89.9 करोड़ स्विस फ्रैंक या 6,625 करोड़ रुपये थी, लेकिन 2020 में इसमें बढ़ोतरी हुई और दो साल से लगातार आ रही गिरावट रुख पलट गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Jun 2021,03:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT