Home Coronavirus COVID:राज्यों से बोला केंद्र- सावधानी के साथ दें पाबंदियों में ढील
COVID:राज्यों से बोला केंद्र- सावधानी के साथ दें पाबंदियों में ढील
सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने भेजा संदेश
क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
i
सांकेतिक तस्वीर
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
केंद्र सरकार ने शनिवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अपील की है कि वे COVID-19 महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन खोलते समय COVID अनुकूल व्यवहार, जांच-निगरानी-इलाज और टीकाकरण जैसी ‘काफी अहम’ पांच रणनीतियां अपनाएं.
सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे संदेश में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि संक्रमण के प्रसार की कड़ी को तोड़ने के लिए मौजूदा हालात में कोरोना टीकाकरण बेहद अहम है. उन्होंने कहा कि ऐसे में राज्य और केंद्र शासित प्रदेश टीकाकरण की गति तेज करें.
गृह सचिव ने कहा कि महामारी की दूसरी लहर के दौरान कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण के मामलों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई और कइयों ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रतिबंध लगाए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, ‘‘संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने प्रतिबंधों में राहत देना शुरू किया है, ऐसे में मैं यह रेखांकित करना चाहूंगा कि लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया सावधानीपूर्वक व्यवस्थित और जमीनी स्थिति के आकलन के आधार पर हो.’’
भल्ला ने कहा कि कुछ राज्यों में प्रतिबंधों में ढील देने से, COVID अनुकूल व्यवहार के मानदंडों का पालन किए बिना, बाजारों आदि में भीड़ फिर से शुरू हो गई है.