ITR Filing Last Date: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का आखिरी दिन कल

ITR Filing Last Date: असेसमेंट ईयर 2021-2022 के लिए 31 दिसंबर से पहले इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर दीजिए.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>ITR Filing Last Date</p></div>
i

ITR Filing Last Date

(फोटो: iStock)

advertisement

ITR filing Last Date: असेसमेंट ईयर 2021-2022 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (Income Tax Return) करने की आखिरी दिन 31 दिसंबर है. इससे पहले अपनी रिटर्न जरूर फाइल कर लें. इनकम टैक्स विभाग ने टैक्सपेयर्स से अपील की है कि इंतजार मत कीजिए...अभी फाइल कीजिए.

इनकम टैक्स विभाग ने ट्ववीट कर कहा कि, टैक्सपेयर्स! असेसमेंट ईयर 2021-2022 के लिए 31 दिसंबर से पहले इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर दीजिए. अब और इंतजार मत कीजिए, तुरंत फाइल करें. बता दें विभाग ने टैक्सपेयर्स (Taxpayers) से आखिरी तारीख का इंतजार ना करने को कहा है. ऐसे में अब ITR भरने के लिए केवल 2 दिन का समय बचा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ITR फाइल नहीं करने पर देनी होगी पैनल्टी

अगर आपने अभी तक अपनी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं है, तो आपको इसके लिए 5,000 रुपये पेनल्टी देनी पड़ सकती है. वहीं अगर आप 31 मार्च 2022 के बाद 2021-22 एसेसमेंट ईयर के लिए ITR फाइल करते हैं, तो 10,000 रुपये पेनल्टी भरनी होती है.

वहीं अगर आपकी कमाई 5 लाख रुपये से कम है, तो आपकों जुर्माने के तौर पर 1000 रुपये ही चुकाने होंगे. लेकिन इन सभी तरह की पेनल्टी से बचने के लिए आपको 31 दिसंबर से पहले पहले इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करनी होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT