Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेजन के CEO पद से हटेंगे जेफ बेजोस, एंडी जैसी संभालेंगे कमान

अमेजन के CEO पद से हटेंगे जेफ बेजोस, एंडी जैसी संभालेंगे कमान

57 साल के जेफ बेजोस करीब 30 सालों से कंपनी के CEO का पद संभाल रहे थे.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस
i
अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस
(फोटो: AP)

advertisement

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) इस साल कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) का पद छोड़ देंगे. 57 साल के जेफ बेजोस करीब 30 सालों से ये पद संभाल रहे थे. 2 फरवरी को कंपनी ने घोषणा कर बताया कि जेफ बेजोस अब एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का पद संभालेंगे.

जेफ बेजोस की जगह एंडी जैसी कंपनी के नए CEO होंगे. एंडी फिलहाल अमेजन के क्लाउड कंप्यूटिंग बिजनेस के प्रमुख हैं. कंपनी ने कहा है कि ये बदलाव 2021 के सेकेंड हाफ में होगा.

कर्मचारियों को भेजे गए एक लेटर में, बेजोस ने कहा, “अमेजन का CEO होना एक अहम जिम्मेदारी है, और ये आपका पूरा समय ले लेती है. जब आपके पास ऐसी जिम्मेदारी होती है, तो किसी दूसरे काम पर ध्यान देना मुश्किल होता है.”

बेजोस ने कहा कि एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के तौर पर वो अमेजन के अहम कामों में शामिल होंगे, लेकिन साथ ही उनके पास डे 1 फंड, बेजोस अर्थ फंड, ब्लू ओरिजिन, द वॉशिंगटन पोस्ट और उनके दूसरे पैशन पर काम करने के लिए समय होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
“मेरे पास इससे ज्यादा एनर्जी इससे पहले नहीं आई, और ये रिटायर होने के बारे में नहीं है. मुझे लगता है कि मैं इन संगठनों से पड़ने वाले प्रभाव को लेकर काफी पैशनेट हूं.”
जेफ बेजोस ने अपने लेटर में कहा

53 साल के एंडी जैसी बनेंगे नए CEO

रॉयटर्स के मुताबिक, 1997 में अमेजन ज्वाइन करने वाले एंडी जैसी ने 2006 में अमेजन के क्लाउड सर्विस प्लेटफॉर्म AWS को डेवलप किया था. एंडी ने हारवर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया है.

कंपनी के नए CEO एंडी जैसी के बारे में बेजोस ने कहा कि वो एक शानदार लीडर हैं और उन्हें उनमें पूरा विश्वास है.

गौरतलब है कि कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन के चलते जब लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाते थे और कई दुकानें बंद हो गईं, ऐसे समय में ऑनलाइन कारोबार में जबरदस्त वृद्धि के कारण अमेजन को भारी मुनाफा हुआ.

मंगलवार को एमेजॉन की बाजार पूंजी 1.696 ट्रिलियन डॉलर थी जो इसे पूंजी के आधार पर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी कंपनी बनाती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Feb 2021,10:02 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT