advertisement
जेट एयरवेज को लेकर जो बची-खुची उम्मीदें थीं, ध्वस्त हो गईं.सोमवार को जेट को कर्ज देने वालों बैंकों के कंसोर्टियम ने इसे दिवालिया करार देने के लिए एनसीएलटी में डाल दिया. लेकिन जेट को दिवालिया करार देने की प्रक्रिया इतनी देरी से शुरू हुई कि बैंकों के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं.
जेट का सब कुछ अब खत्म हो चुका है. अब इसके पास बचा क्या है कि जिसे बेच कर इस पर लदे 25 हजार करोड़ रुपये की देनदारी खत्म की जा सके. ग्राउंड हो चुके इस एयरलाइंस को देर से दिवालिया करार देने में देरी पर सवाल उठाने पूछ रहे हैं-
जेट के पास अब सिर्फ 16 विमान बचे हैं. और इनकी कुल कीमत 5000 करोड़ रुपये से थोड़ी ही ज्यादा है. अकेले बैंकों का ही इस पर 8500 करोड़ रुपये का कर्ज है. ऐसे में बाकी लेनदारों को क्या मिलेगा? जेट के शेयर 40 फीसदी गिर चुके हैं. एयरलाइंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 459 करोड़ रुपये का रह गया है. एक दिन पहले ही जेट 775.87 करोड़ रुपये की कंपनी थी. पिछले नौ महीनों को दौरान ही इसमें 2800 करोड़ रुपये की गिरावट आ चुकी है. इस हालात में नए निवेशकों से कितना पैसा मिलेगा?
जेट से अब किसी को कुछ नहीं मिलने वाला है. यह साफ हो चुका है. जेट को कर्ज देने वाले बैंकों का रवैया इसे उबारने के मामले में बेहद खराब रहा. ये बैंक ये दलील देकर इसे आईबीसी (IBC- Insolvency and Bankruptcy code ) प्रक्रिया में डालने से बचते रहे कि इससे इसकी कीमत को चोट पहुंचेगी. लेकिन खुद बैंकों ने जेट को IBC प्रक्रिया में डालने में बहुत देर कर दी. अब जेट के पास इतना फंड नहीं है कि इससे लेनदारों की कुछ वसूली हो सके. दरअसल जब तक जेट की देनदारी जब घटाई नहीं जाएगी तब तक कोई भी निवेशक आगे नहीं आएगा. यानी जेट के पास 2-3 हजार करोड़ का कर्ज रह जाए तभी कोई निवेशक इसमें निवेश के लिए आगे बढ़ेगा.
इन हालातों में हर किसी को अपना पैसा छोड़ना पड़ेगा. बैंकरों को, वेंडरों को जेट को लीज पर विमान देने वाली कंपनियों को भी. लेकिन जेट के खत्म होने का सबसे बड़ा घाटा हमें और आपको उठाना पड़ेगा. क्योंकि जेट को सबसे ज्यादा कर्जा बैंकों ने दिया था और इसमें हमारे और आप जैसे आम डिपोजिटरों का ही पैसा होता है. बैंक ये पैसा बट्टे खाते में डाल देंगे. और इस पैसे की उगाही टैक्स के तौर पर हमारी जेब से होगी.
देखें वीडियो : जेट की दाल में कुछ तो काला है! सच में घोटाला है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)