Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बीमार जेट नीलामी के बाजार में लेकिन बेचने के लिए अब बचा क्या?

बीमार जेट नीलामी के बाजार में लेकिन बेचने के लिए अब बचा क्या?

जब जेट एयरवेज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3000 करोड़ रुपये था, तब इसे उबारने की कोशिश क्यों नहीं हुई?

दीपक के मंडल
बिजनेस न्यूज
Updated:
जेट एयरवेज को लेकर बैंकों के फैसले पर सवाल 
i
जेट एयरवेज को लेकर बैंकों के फैसले पर सवाल 
(फोटो : रॉयटर्स )

advertisement

जेट एयरवेज को लेकर जो बची-खुची उम्मीदें थीं, ध्वस्त हो गईं.सोमवार को जेट को कर्ज देने वालों बैंकों के कंसोर्टियम ने इसे दिवालिया करार देने के लिए एनसीएलटी में डाल दिया. लेकिन जेट को दिवालिया करार देने की प्रक्रिया इतनी देरी से शुरू हुई कि बैंकों के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं.

जेट का सब कुछ अब खत्म हो चुका है. अब इसके पास बचा क्या है कि जिसे बेच कर इस पर लदे 25 हजार करोड़ रुपये की देनदारी खत्म की जा सके. ग्राउंड हो चुके इस एयरलाइंस को देर से दिवालिया करार देने में देरी पर सवाल उठाने पूछ रहे हैं-

  1. जब इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 3000 करोड़ रुपये था, तब इसे उबारने की कोशिश क्यों नहीं हुई
  2. जब इसके पास पार्किंग स्लॉट थे, फ्लाइंग रूट्स थे तब इसे संकट से बाहर निकालने की कोशिश क्यों नहीं हुई
  3. जब इसमें एतिहाद, हिंदुजा और टाटा की दिलचस्पी ले रहे थे तब निवेशक तय करने में क्या दिक्कत थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5000 करोड़ के विमान, बैंकों का कर्जा 8500 करोड़

जेट के पास अब सिर्फ 16 विमान बचे हैं. और इनकी कुल कीमत 5000 करोड़ रुपये से थोड़ी ही ज्यादा है. अकेले बैंकों का ही इस पर 8500 करोड़ रुपये का कर्ज है. ऐसे में बाकी लेनदारों को क्या मिलेगा? जेट के शेयर 40 फीसदी गिर चुके हैं. एयरलाइंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 459 करोड़ रुपये का रह गया है. एक दिन पहले ही जेट 775.87 करोड़ रुपये की कंपनी थी. पिछले नौ महीनों को दौरान ही इसमें 2800 करोड़ रुपये की गिरावट आ चुकी है. इस हालात में नए निवेशकों से कितना पैसा मिलेगा?

बड़ा सवाल यह है क्या जेट के पास इतनी संपत्ति है कि इसे बेच कर कर लेनदारों को पैसा वापस किया जा सके.पहली बात तो ये कि जेट सर्विस इंडस्ट्री में थी. इसमें विमानों, ब्रांड का नाम और एयरपोर्ट स्लॉट के अलावा इसके पास और कुछ नहीं है, जिसे बेच कर इसे कर्ज देने वालों का पैसा लौटाया जा सके.

जेट के लेनदारों के खाली हाथ

जेट से अब किसी को कुछ नहीं मिलने वाला है. यह साफ हो चुका है. जेट को कर्ज देने वाले बैंकों का रवैया इसे उबारने के मामले में बेहद खराब रहा. ये बैंक ये दलील देकर इसे आईबीसी (IBC- Insolvency and Bankruptcy code ) प्रक्रिया में डालने से बचते रहे कि इससे इसकी कीमत को चोट पहुंचेगी. लेकिन खुद बैंकों ने जेट को IBC प्रक्रिया में डालने में बहुत देर कर दी. अब जेट के पास इतना फंड नहीं है कि इससे लेनदारों की कुछ वसूली हो सके. दरअसल जब तक जेट की देनदारी जब घटाई नहीं जाएगी तब तक कोई भी निवेशक आगे नहीं आएगा. यानी जेट के पास 2-3 हजार करोड़ का कर्ज रह जाए तभी कोई निवेशक इसमें निवेश के लिए आगे बढ़ेगा.

इन हालातों में हर किसी को अपना पैसा छोड़ना पड़ेगा. बैंकरों को, वेंडरों को जेट को लीज पर विमान देने वाली कंपनियों को भी. लेकिन जेट के खत्म होने का सबसे बड़ा घाटा हमें और आपको उठाना पड़ेगा. क्योंकि जेट को सबसे ज्यादा कर्जा बैंकों ने दिया था और इसमें हमारे और आप जैसे आम डिपोजिटरों का ही पैसा होता है. बैंक ये पैसा बट्टे खाते में डाल देंगे. और इस पैसे की उगाही टैक्स के तौर पर हमारी जेब से होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Jun 2019,06:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT