Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जियो प्लेटफॉर्म्स में केकेआर करेगी 11367 करोड़ रुपये का निवेश 

जियो प्लेटफॉर्म्स में केकेआर करेगी 11367 करोड़ रुपये का निवेश 

केकेआर के साथ डील को लेकर मुकेश अंबानी ने कही ये बात

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)

advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अमेरिकी कंपनी केकेआर को 11,367 करोड़ रुपये में जियो प्लेटफॉर्म्स की 2.32 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है.

बीते एक महीने में मुकेश अंबानी की कंपनी का यह पांचवा बड़ा सौदा है. केकेआर ने इस डील में रिलायंस ग्रुप की डिजिटल कारोबार इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स को शेयर के हिसाब से कुल 4.91 लाख करोड़ रुपये मूल्य का आंका है. करीब एक महीने पहले फेसबुक के निवेश के साथ, जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश का सिलसिला शुरू हुआ था.

अब तक कुल पांच बड़े निवेशकों द्वारा जियो प्लेटफॉर्म्स में कुल 78,562 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है. फेसबुक के बाद सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अंटलांटिक और अब केकेआर ने कंपनी में निवेश किया है. यह एशिया में केकेआर का सबसे बड़ा निवेश है.

केकेआर के साथ डील को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, “दुनिया के सबसे सम्मानित वित्तीय निवेशकों में से एक केकेआर का एक अहम साझेदार के रूप में स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है. केकेआर भारतीय डिजिटल ईकोसिस्टम में बदलाव की हमारी यात्रा का हमसफर बनेगी. यह सभी भारतीयों के लिए फायदेमंद होगा.''

केकेआर के सह-संस्थापक हेनरी क्राविस ने कहा, ‘‘ देश के डिजिटल ईकोसिस्टम को बदलने की ऐसी क्षमता कुछ कंपनियों के पास ही होती है जैसी कि जियो प्लेटफॉर्म्स के पास है. यह एक सच्चा स्वदेशी प्लेटफॉर्म है जो भारत में डिजिटल क्रांति कर रहा है और इसके पास देश को प्रौद्योगिकी समाधान और सेवाएं देने की बेजोड़ क्षमता है. हम जियो प्लेटफॉर्म्स की प्रभावशाली गति, विश्व स्तरीय इनोवेशन और मजबूत नेतृत्व टीम के कारण निवेश कर रहे हैं. ’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 May 2020,09:31 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT