advertisement
पॉलिसीबाजार (Policybazaar) की पेरेंट कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech) अपना IPO ला रही है. आईपीओ 1 नवंबर को खुल रहा है, जिसके लिए आप 3 नवंबर तक अप्लाई कर सकेंगे. कंपनी अपने आईपीओ के जरिये 5700 करोड़ रुपये जुटाने की तलाश में है. जिसके लिए कंपनी 3,750 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी करेगी. वहीं, मौजूदा शेयर होल्डर्स 1,960 करोड़ के शेयर्स 'ऑफर फॉर सेल' के रास्ते बेचेंगे.
आईपीओ के प्राइस बैंड की बात करें तो 940-980 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशक इश्यू के लिए कम से कम 15 शेयर और उसके बाद 15 के मल्टीपल में आवेदन कर सकते हैं. मतलब रिटेल इन्वेस्टर को अलॉटमेंट लेने के लिए न्यूनतम 14,700 रुपये का निवेश करना होगा. ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 1130 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. जोकि अपर प्राइस बैंड से ₹150 ज्यादा है.
इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIIs), 15% हिस्सा नॉन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) और बाकी का 10% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर के लिए रखा गया है.
PB फिनटेक इंश्योरेंस और लेंडिंग प्रोडक्ट्स के लिए भारत का अग्रणी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है. कंपनी इंश्योरेंस, लोन और अन्य वित्तीय उत्पादों जैसी सुविधा अपने कस्टमर्स को देती है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 में 150 करोड़ रूपये का नेट घाटा दर्ज किया, जोकि इसके पिछले साल FY20 में कंपनी को हुए 304 करोड़ के घाटे से काफी कम है.
पॉलिसीबाजार के अलावा पैसाबाजार भी PB फिनटेक की एक सब्सिडीरी कंपनी है. पैसाबाजार पर्सन लोन और क्रेडिट कार्ड्स जैसे चीजों में डील करती है.
कुछ ब्रोकरेज हॉउस ने कंपनी के हाई वैल्यूएशन के कारण रिटेल निवेशकों कों आईपीओ में सावधानी से निवेश करने का सुझाव दिया है.
वैल्यूएशन के बारे में बात करते हुए सामको सिक्योरिटीज के हेड ऑफ इक्विटी रिसर्च येशा शाह ने कहा- "कंपनी मार्च'21 में हुए अपने आखिरी फंडिंग राउंड की तुलना में लगभग 2.5 गुना मार्केट कैप की मांग कर रही है. इंश्योरेंस ब्रोकरस लाइसेंस और भारत में काफी कम ऑनलाइन इंश्योरेंस पैनेट्रेशन के कारण कंपनी के ग्रोथ की अपार संभावना है, लेकिन कंपनी का वर्तमान वैल्यूएशन काफी महंगा लगता है. ऐसे में केवल लॉन्ग टर्म निवेश की सोच रखने वाले और अधिक जोखिम ले सकने वाले निवेशक को ही इस इश्यू के लिए सब्सक्राइब करना चाहिए".
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined