Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऑटो सेल क्रैश: मारुति 36% तो होंडा 49% नीचे, बाकी का भी बुरा हाल

ऑटो सेल क्रैश: मारुति 36% तो होंडा 49% नीचे, बाकी का भी बुरा हाल

जुलाई में कार कंपनियों की सेल में बड़ी गिरावट देखी गई

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
जुलाई में कार कंपनियों की सेल में बड़ी गिरावट देखी गई
i
जुलाई में कार कंपनियों की सेल में बड़ी गिरावट देखी गई
(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)

advertisement

ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए डरावने वाले आंकड़े सामने आए हैं. जुलाई में ऑटोमोबाइल सेक्टर की बड़ी-बड़ी कंपनियों की बिक्री में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. पैसेंजर कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी आटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री जुलाई महीने में 33.50 फीसदी गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लीलैंड , टीवीएस मोटर, होंडा कार्स इंडिया की बिक्री भी घटी है. ये ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए बड़ी चिंता की बात है.

(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

मारुति की बिक्री 33% से ज्यादा गिरी

मारुति सुजुकी इंडिया ने 1 अगस्त को बताया, जुलाई महीने में कंपनी की सेल 33.50 फीसदी गिरकर 1,09,264 यूनिट्स पर आ गई. जबकि पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 1,64,369 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

  1. कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,54,150 गाड़ियों की तुलना में 36.30 फीसदी गिरकर 98,210 यूनिट्स पर आ गई
  2. आल्टो और वैगनआर समेत मिनी कारों की बिक्री पिछले साल के 37,710 यूनिट्स की तुलना में 69.30 फीसदी गिरकर 11,577 यूनिट्स पर आ गई
  3. सेडान की बिक्री पिछले साल के 48 यूनिट्स की तुलना में बढ़कर 2,397 यूनिट्स पर पहुंच गई
  4. विटारा ब्रेजा, एस क्रॉस और एर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री भी 38.10 फीसदी गिरकर 15,178 यूनिट्स पर आ गई
  5. कंपनी का निर्यात पिछले साल के 10,219 गाड़ियों से 9.40 फीसदी गिरकर 9,258 वाहनों पर आ गया

महिंद्रा की बिक्री 15 फीसदी घटी

घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की जुलाई महीने में कुल बिक्री 15 फीसदी गिरकर 40,142 यूनिट्स रही. जबकि पिछले साल इस महीने में कंपनी ने 47,199 गाड़ियों की बिक्री की थी. घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 16 फीसदी गिरकर 37,474 यूनिट्स रही. इसकी तुलना में जुलाई 2018 में उसने 44,605 कारे बेची थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अशोक लीलैंड की बिक्री 28 फीसदी घटी

हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड की कुल कार बिक्री जुलाई में 28 फीसदी घटकर 10,927 कार रही. पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 15,199 कार बेची थी. कंपनी की घरेलू बिक्री इस समय में 10,101 कार रही जो पिछले साल इसी माह की 14,205 कार बिक्री के मुकाबले 29 फीसदी कम है.

TVS मोटर की बिक्री 13 फीसदी घटी

टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री जुलाई में 12.98 फीसदी घटकर 2,79,465 यूनिट्स रही. पिछले साल इसी समय में कंपनी की 3,21,179 कार बिकी थी. इसी समय में कंपनी की दोपहिया वाहन की बिक्री 13.7 फीसदी घटकर 2,65,679 रही. पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 3,07,856 दोपहिया गाड़ियां बेची थी.

होंडा कार की बिक्री 49 फीसदी घटी

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री जुलाई में 48.67 फीसदी घटकर 10,250 यूनिट्स रही. पिछले साल इसी माह में ये आंकड़ा 19,970 था. इस दौरान कंपनी ने कुल 334 कारें निर्यात की थी.

कंपनी ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (बिक्री और विपणन) राजेश गोयल ने कहा, ‘‘मंदी और खरीदारों की मांग धारणा कमजोर पड़ने से पिछले महीने कार इंडस्ट्री में गिरावट देखी गई. जुलाई में हुई गिरावट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही की गिरावट से भी ज्यादा चिंताजनक है. जबकि पिछले साल जुलाई में भी गिरावट दर्ज की गयी थी.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Aug 2019,08:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT