Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जेट एयरवेज को बचाने के लिए सरकार ने मांगी टाटा सन्स से मदद

जेट एयरवेज को बचाने के लिए सरकार ने मांगी टाटा सन्स से मदद

बदले में टाटा सन्स कुछ छूट पाने की कोशिश में है 

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
जेट एयरवेज को वित्तीय संकट से निकालने के लिए नरेश गोयल टाटा की मदद मांग चुके हैं 
i
जेट एयरवेज को वित्तीय संकट से निकालने के लिए नरेश गोयल टाटा की मदद मांग चुके हैं 
(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)

advertisement

लगातार घाटे से परेशान जेट एयरवेज को संकट से उबारने के लिए खुद मोदी सरकार ने पहल की है. खबर है कि सरकार ने जेट की मुश्किलें खत्म करने के लिए टाटा सन्स की मदद मांगी है. सरकार ने टाटा सन्स से कहा है कि वह जेट एयरवेज के शेयर खरीदने की संभावना तलाशे.

जेट पर बैंकों के कर्जे को कम करवाना चाहती है टाटा सन्स

इस मामले के जानकारों का कहना कि जेट को संकट से निकालने की योजना के तहत टाटा सन्स सरकार से यह कहेगी कि वह इस एयरलाइंस पर सार्वजनिक बैंकों के कर्ज में कमी कर दे. ताकि टाटा सन्स अगर यह कर्ज चुकाता है तो उस पर कम बोझ पड़े. इसके साथ ही जेट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बकाये में भी छूट दिलवाने की कोशिश हो रही है. मामले की जानकारी रखने एक शख्स ने जेट को खरीदने की टाटा सन्स की कोशिश के बारे में ये जानकारी दी है. उसके मुताबिक शुक्रवार को टाटा सन्स के बोर्ड पर इस मुद्दे पर चर्चा होगी.

क्या होगी सौदे की शक्ल

  • जेट एयरवेज को विस्तारा में शामिल कर लिया जाएगा
  • विस्तारा सिंगापुर और टाटा सन्स का ज्वाइंट वेंचर है
  • इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक जेट के सभी शेयर खरीदे जा सकते हैं

इस बीच, टाटा सन्स की ओर जेट एयरवेज को खरीदे जाने की संकेत के बाद एयरलाइंस के शेयरों की कीमतों में 24 फीसदी का इजाफा हो चुका है. गुरुवार को इसके शेयरों में सर्वाधिक एक दिनी उछाल आया और इसकी कीमत 320 रुपये से ऊपर पहुंच गई.

जेट एयरवेज में टाटा सन्स की निवेश से जहां जेट को नई जिंदगी मिलेगी वहीं टाटा सन्स बजट एयरवलाइंस इंडिगो का वर्चस्व तोड़ सकेगा. एटीएफ के दाम में इजाफा और भारतीय एविएशन सेक्टर में जबरदस्त कंपीटिशन की वजह से जेट भारी वित्तीय संकट में है. पिछले कुछ महीनों से उसके स्टाफ को देरी से वेतन मिल रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जेट को 13 अरब रुपये का घाटा

जेट एयरवेज पिछले 11 साल में से नौ में घाटे रही है. वित्तीय संकट से उबरने के लिए वह पैसा जुटाने में लगी है. पिछले दिनों खबरें आई थीं कि जेट एयरवेज के सीईओ नरेश गोयल रिलायंस इंडस्ट्रीज चीफ मुकेश अंबानी से मिले थे. इससे पहले टाटा की ओर से इसके शेयर खरीदने की कोशिश की खबरें आई थीं.

पिछले महीने पेमेंट डिफॉल्ट की वजह से उसे विमान लीजिंग कंपनियों की ओर से नोटिस मिल चुके हैं. पिछले कुछ महीनों के दौरान इसने अपने कर्मचारियों को वेतन देने में देरी की है. जेट एयरवेज में नरेश गोयल की हिस्सेदारी 51 फीसदी है. 2013 में उन्होंने जेट एयरवेज में अपनी 24 फीसदी हिस्सेदारी इतिहाद एयरवेज को बेच दी थी. यह हिस्सेदारी सरकार की ओर से घरेलू एयरलाइंस में विदशी एयरलाइंस की हिस्सेदारी बढ़ा कर 49 फीसदी करने के बाद बेची गई थी.

इनपुट : ब्लूमबर्गक्विंट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Nov 2018,10:52 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT